नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का नया टीजर जारी किया है। कंपनी इसे नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ 21 मई को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये भारत में पहली हैचबैक कार होगी, जिसमें फ्लश डोर हैंडल्स मिलेंगे।
यह अल्ट्रोज का पहला फेसलिफ्ट अपडेट मॉडल होगा। नए टीजर में गाड़ी के इंटीरियर की झलक दिखाई गई है, साथ ही कुछ नए फीचर भी नजर आए हैं। इसमें डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक ट्रिम के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ऑफ-व्हाइट फिनिश दी गई है।
अल्ट्रोज के मौजूदा मॉडल में दी गई ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग को इसमें वाइट लाइट से बदल दिया गया है, जिससे इसका केबिन अब ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। इसकी फ्रंट सीटें एकदम नई हैं और इस पर बेज फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा और वॉइस-असिस्टेड सिंगल-पेन सनरूफ फीचर भी नजर आया है।
इंटीरियर: सेगमेंट फर्स्ट 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
फेसलिफ्ट अल्ट्रोज में पहले की तरह 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें नया सेगमेंट फर्स्ट 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जिसे इसमें टाटा नेक्सन से लिया गया है।
गाड़ी में ग्लॉस ब्लैक पैनल में इंटीग्रेटेड इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें AC कंट्रोल्स को भी अपडेट किया गया है, जिसके चलते इसमें अब टाटा की दूसरी कारों की तरह टच-बेस्ड यूनिट्स मिलेगी।
2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले फीचर वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिए जा सकते हैं। इसमें वेंटिलेटेड सीटें भी मिल सकती हैं।
एक्सटीरियर : नई 3D ग्रिल और DRL के साथ ट्विन-पोड LED हेडलाइट
इससे पहले जारी किए गए टीजर में कार का एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिला था। कार में पहले से ज्यादा माडर्न डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। अपडेटेड टाटा अल्ट्रोज में पहले से ज्यादा शार्प डिजाइन दिया गया है। इसके फ्रंट में सिल्वर इनसर्ट के साथ नई 3D फ्रंट ग्रिल और DRL के साथ नई ट्विन-पोड LED हेडलाइट दी गई है। इसमें अब स्पोर्टी बंपर के साथ बड़ा एयरडैम और दोनों तरफ LED फॉग लैंप्स मिलेंगे।
प्रीमियम हैचबैक को पहली बार गोल्ड कलर के साथ लॉन्च किया गया था, इसे फिर से शामिल किया गया है। टाटा कर्व की तरह फ्रंट डोर पर इलुमिनेटेड फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं जो इलेक्ट्रॉनिकली बाहर आते हैं। इसमें 16-इंच के नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
वहीं, पीछे की तरफ टाटा अल्ट्रोज में नए कनेक्टेड LED टेल लैंप्स दिए गए हैं, जिसे कंपनी इन्फिनिटी टेललैंप कह रही है। रिवर्स लैंप को अब नंबर प्लेट के नीचे नए बंपर पर लगाया गया है।
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग लेकिन इंजन पुरानी ही मिलेगा
वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कार में पहले की तरह 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार के इंजन में कोई भी बदला की उम्मीद कम है।
नई टाटा अल्ट्रोज की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 6.65 लाख रुपए से शुरू होती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई i20 से रहेगा।