डिंडौरी वन परिक्षेत्र के लुढरा गांव में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर जंगली सुअर का शिकार कर मांस पका रहे तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
.
रेंजर सुदीप मिश्रा ने बताया कि लुढ़रा गांव से मिली सूचना के बाद टीम ने कार्रवाई की। मौके से भद्दे लाल यादव, जय सिंह परस्ते और थान सिंह को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के पास से लगभग 25 किलो मांस और शिकार में इस्तेमाल जाल बरामद किया गया।
इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर सेव भजन लाल गोप, नितिन मार्को, उदय भान मरावी समेत वन रक्षक नितेश धुर्वे, बलिराम उईके, सुनील कोरी, अमृत लाल मरावी, खुशबू मरावी, सुनीता मरावी, वीरेंद्र धुर्वे और रवि परस्ते की टीम शामिल रही।