Homeमध्य प्रदेश25 किलो मांस और जाल के साथ 3 आरोपी पकड़ाए: 2...

25 किलो मांस और जाल के साथ 3 आरोपी पकड़ाए: 2 फरार, डिंडौरी में जंगली सुअर का किया शिकार – Dindori News


डिंडौरी वन परिक्षेत्र के लुढरा गांव में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर जंगली सुअर का शिकार कर मांस पका रहे तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

.

रेंजर सुदीप मिश्रा ने बताया कि लुढ़रा गांव से मिली सूचना के बाद टीम ने कार्रवाई की। मौके से भद्दे लाल यादव, जय सिंह परस्ते और थान सिंह को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के पास से लगभग 25 किलो मांस और शिकार में इस्तेमाल जाल बरामद किया गया।

इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर सेव भजन लाल गोप, नितिन मार्को, उदय भान मरावी समेत वन रक्षक नितेश धुर्वे, बलिराम उईके, सुनील कोरी, अमृत लाल मरावी, खुशबू मरावी, सुनीता मरावी, वीरेंद्र धुर्वे और रवि परस्ते की टीम शामिल रही।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version