Homeटेक - ऑटोनई मारुति सुजुकी डिजायर टूर-एस लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख: 5-स्टार...

नई मारुति सुजुकी डिजायर टूर-एस लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख: 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली भारत की पहली सेडान, CNG में 33.73km/kg का माइलेज


नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर का कॉमर्शियल वर्जन टूर-एस भारत में लॉन्च कर दिया है। टूर-एस डिजायर के बेस वैरिएंट LXi पर बेस्ड है। इसे पेट्रोल और CNG दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

कंपनी का दावा है कि कार का CNG वर्जन 33.73km/kg का माइलेज देगा। अपडेटेड सेडान को सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए है। वहीं, CNG वर्जन में 7.74 लाख रुपए है।

भारत में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली पहली सेडान मारुति ने डिजायर का फोर्थ जनरेशन मॉडल पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। नई डिजायर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। कार का ग्लोबल NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया था।

यह कंपनी की पहली कार है, जिसे किसी भी क्रैश टेस्ट एजेंसी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और भारत में भी पहली 5-स्टार रेटेड सेडान है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version