बिहार शरीफ प्रखंड के नौबतपुर लोटन गांव में मंगलवार को एक भव्य आध्यात्मिक आयोजन देखने को मिला, जब 251 महिलाओं और युवतियों ने साथ मिलकर गांव के देवी स्थान से एक विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली। रंग-बिरंगी साड़ियों में सजी महिलाएं जब अपने सिर पर सुशोभित कल
.
यह शोभा यात्रा नौबतपुर लोटन गांव के देवी स्थान से प्रारंभ हुई। महिलाओं का यह जत्था गाजे-बाजे और शंखनाद के बीच संत आश्रम स्थित संत बाबा के कुंए तक पहुंचा, जहां से जल भरकर पुनः भक्ति गीतों पर झूमते हुए देवी स्थान की ओर लौटा। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस आयोजन का स्वागत किया।
संत आश्रम स्थित कुएं पर हुई जलभरी।
हर हर महादेव से गूंजा माहौल
यात्रा के दौरान “धर्म का कल्याण हो, अधर्म का नाश हो”, “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के जयघोष वातावरण में गूंजते रहे, जिससे पूरा माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अपने माथे पर कलश धारण कर कतारबद्ध चलती महिलाओं का दृश्य अत्यंत आध्यात्मिक और मनमोहक था।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह ने बताया की “इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानव जाति के कल्याण और समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। इसी उद्देश्य से 24 घंटे का अखंड कीर्तन भी आयोजित किया जाएगा।” उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा, “हमारी कामना है कि देश का कल्याण हो, समाज में सद्भावना बनी रहे और ईश्वर के प्रति भक्तों में आस्था बढ़े।”