सीतामढ़ी और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। एक साल के लंबे इंतजार के बाद रक्सौल से जयनगर तक नई डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 26 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। ट्रेन संख्या 75216-75215 के रूप में यह सेवा प्रतिदिन उप
.
रेलवे के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह ट्रेन रक्सौल से जयनगर तक के सफर में सीतामढ़ी, पुपरी और दरभंगा समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए घोड़ासहन, बैरागानिया, जनकपुर रोड, सकडी, पंडौल, मधुबनी और राजनगर जैसे कामर्शियल स्टेशनों पर भी इसका ठहराव होगा।
सीतामढ़ी निवासी और पटना के डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि इस मार्ग पर ट्रेन सेवा की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस नई ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को सीतामढ़ी से सीधे रक्सौल और जयनगर तक यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि रक्सौल-जोगबनी के बीच यात्रा करने वाले लोगों को भी फायदा होगा।