Homeछत्तीसगढ30 मार्च को PM मोदी आएंगे छत्तीसगढ़: बिलासपुर में होगी सभा,...

30 मार्च को PM मोदी आएंगे छत्तीसगढ़: बिलासपुर में होगी सभा, तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी CM साव और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू – Raipur News


प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले बिलासपुर में तेज हुई तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे। बिलासपुर में वो सभा को संबोधित करेंगे। बिल्हा के ग्राम मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा होगी। इसकी तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्

.

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मैदान के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए चिन्हांकित स्थलों का जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ की सौगात लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। आसपास रहने वाले लोगों को भी किसी तरह की परेशानी न हो। सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभानी है। मंत्रियों ने हेलीपेड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version