जहानाबाद के परस बीघा थाना क्षेत्र में महुआ बीघा गांव के पास एक गड्ढे से स्थानीय निवासी संजय शर्मा का शव बरामद हुआ है। वह पिछले 5 दिनों से लापता थे। मृतक के भाई भुटन शर्मा के अनुसार, संजय अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिन पहले गांव आया
.
बुधवार की शाम को गांव की कुछ महिलाएं जब बधार में घास काट रही थी, तब उन्होंने गड्ढे में एक शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। शव की पहचान होने पर यह स्पष्ट हुआ कि मृतक के गाल पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
परस बीघा थाने की एसआई ब्यूटी कुमारी ने बताया कि शव पर कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जहानाबाद के सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।