Homeहरियाणा60 लाख ठगी में पार्षद का भाई गिरफ्तार: नौकरी लगवाने के...

60 लाख ठगी में पार्षद का भाई गिरफ्तार: नौकरी लगवाने के नाम धोखाधड़ी, पुलिस ने महिला पार्षद के घर रेड की, बेटा अंडरग्राउंड – Hisar News


हिसार से वार्ड 19 की पार्षद पिंकी शर्मा अपने बेटे तरूण शर्मा के साथ।

हरियाणा के हिसार में धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में वार्ड पार्षद पिंकी शर्मा के भाई राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। छह महीने पुराने मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में पार्षद पिंकी शर्मा का बेटा तरूण शर्मा अंडर ग्राउंड हो गया है जिसकी प

.

दरअसल, रवि कुमार शर्मा ने 16 अगस्त 2024 को हिसार के सिविल लाइन थाने में नौकरी लगवाने के नाम पर 60 रुपए ठगने के आरोप में केस दर्ज करवाया था। इस मामले में पार्षद पुत्र तरूण, उसका मामा राकेश शर्मा और दिलावर लंबे समय से भूमिगत थे।

जिला न्यायालय हिसार से इनकी जमानत कई दिनों पहले खारिज हो चुकी थी। इसी संबंध में आरोपियों ने अपनी जमानत जिला न्यायालय हिसार से खारिज होने के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में जमानत अर्जी लगाई गई थी।

मगर आरोपियों को वहां से कोई राहत नहीं मिली। संबंध में आरोपी पार्षद के सगे भाई राकेश शर्मा को पीएलए चौकी ने आज दबिश देकर पिंकी शर्मा के आवास आजाद नगर हिसार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को आज जिला जेल भेज दिया गया। वहीं पार्षद पुत्र मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार इस संबंध में बाकी नामजदों की भी जल्द गिरफ्तार हो सकती है।

जानिये 6 महीने पहले हुई एफआईआर में क्या-क्या था… 1. एकेडमी में आकर नौकरी लगवाने के सपने दिखाए शिकायतकर्ता रवि शर्मा निवासी गांव मिरका ने बताया कि मैंने अपने छोटे भाई योगेश के साथ मिलकर 16 अगस्त 2020 को स्पाइन स्पोर्ट्स एकेडमी, साकेत कॉलोनी, आजाद नगर हिसार में शुरू की थी। पिंकी शर्मा आजाद नगर हिसार में वार्ड नंबर 19 की पार्षद थी जिस कारण मेरा आना जाना पिंकी शर्मा व उसके लड़के तरूण के साथ हो गया था।

मेरी स्पोर्ट्स एकेडमी में काफी छात्र हो गए थे। तरूण शर्मा एकेडमी में आता जाता था और उस ने वहां पर बच्चों को नौकरी लगवाने के नाम पर बहकाना शुरू कर दिया और मेरे को भी विश्वास दिलवाया की हमारी राजनीतिक पहुंच हैं और बड़े नेताओं के साथ उठना बैठना है। हम कई बच्चों को भी पहले नौकरी लगवा चुके हैं।

2.पोस्टमैन और SSC में नौकरी के नाम पर 60 लाख लिए रवि ने बताया कि आरोपी तरूण ने मेरी एकेडमी के सुरेश पुत्र रामस्वरूप निवासी आर्य नगर हिसार व शिव कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी गांव काजला जिला हिसार, अमित पुत्र रामफल निवासी विराट नगर, रविन्द्र पुत्र धर्मबीर निवासी मंगाली ढाणी जाटान, छोटे भाई प्रवीन, मांगे राम पुत्र बंसी लाल निवासी गांव मोडा खेड़ा, सचिन कुमार पुत्र सुमेर सिंह निवासी श्यामसुख को बातों में ले लिया।

इसके बाद सुरेश व शिवकुमार को पोस्टमैन व अन्य को SSC में नौकरी लगवाने के लिए आश्वासन देना शुरू कर दिया और सभी से नौकरी के नाम पर कुल 60 लाख रुपए की मांग की। सभी लड़कों ने मुझे बताया तो मैंने तरूण को गारंटर देने के लिए कहा।

3. अपनी पार्षद मां और भाई को गारंटर बनाया रवि ने बताया कि इसके बाद तरूण व तरूण की माता पिंकी शर्मा ने अपने भाई राकेश शर्मा व उसके दोस्त दिलावर मोर को हमसे मिलवाया और कहा कि काम नहीं हुआ तो पैसे वापस की हमारी गांरटी है। इस पर हम सभी ने मिलकर 8 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 48 लाख रुपए तरूण, राकेश व दिलवर को जनवरी 2022 में रॉयल बार की पार्किंग में दे दिए।

उसके बाद चारों ने मुझे कहा कि अगर कोई विदेश में जाना चाहता है तो हम उसको कम पैसों में जल्दी विदेश भिजवा देंगे। इस पर मैंने अपने भाई योगेश को विदेश भेजने के लिए कहा।

4. भाई को विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए ले लिए रवि ने बताया कि आरोपियों ने 20 लाख रुपए की मांग की जिस पर मैंने अप्रैल 2022 में 10 लाख रुपए अपने भाई योगेश को विदेश भेजने के नाम पर दिए। उसके कुछ दिन बाद तक आरोपी हमारे से ठीक ठाक बाते करते रहे। मगर बाद में उन्होंने हमारे फोन उठाने बंद कर दिए।

जिस पर हमने कई बार पंचायत भी की, लेकिन आरोपियों ने कहा कि हमारी पहुंच ऊपर तक है। हमारा काम ऐसे ही लोगो से रुपए लेना है। अगर तुम ने पुलिस में शिकायत की या ज्यादा दबाव दिया तो तुम्हारे पैसे तुम्हारे ऊपर लगवाकर तुम्हे जान से मरवा देंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version