Homeमध्य प्रदेश8 डीजे संचालकों पर केस दर्ज: झांकी में तेज आवाज में...

8 डीजे संचालकों पर केस दर्ज: झांकी में तेज आवाज में बजाने पर हुई कार्रवाई – Khargone News


गोगावां में झांकी चल समारोह में बिना अनुमति डीजे बजाने पर 8 डीजे संचालकों पर बिना वैध अनुमति के संचालन पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोमवार देर शाम को कार्रवाई की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि शनिवार को रात 10 बजे बाद तीव्र ध्वनि में चल समारोह में

.

बिना वैध अनुमति और निर्धारित डेसीबल से अधिक ध्वनि में डीजे बजाए जा रहे थे। गोगांवा पुलिस ने सभी वाहन संचालकों पर धारा 223 बीएनएस व मप्र कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 7/15 में केस दर्ज कर जांच में लिया है।

आमजन, मरीज और स्टूडेंट्स परेशान

पुलिस के मुताबिक डीजे की तेज आवाज से आमजन, शासकीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गोगांवा, शासकीय छात्रावास, जनपद पंचायत, कार्यक्रम में उपस्थित लोग और अस्पताल में मरीज परेशान हो रहे थे। संचालकों को इस बारे में पहले ही बैठक लेकर नियम कानून से अवगत कराया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version