सासनी8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सासनी कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग पर अग्निशमन विभाग ने 84 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया है। नोएडा से मंगाई गई आर्टीकुलेटिंग वाटर टावर मशीन ने आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अग्निशमन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने रिसर्च ऑपरेशन के जरिए आग को पूरी तरह नियंत्रित किया। सीआईएसएफ के जवानों ने हाइड्रा मशीन में कल्टीवेटर का प्रयोग कर जले हुए सामान को बाहर निकाला। इससे धुएं को भी काबू में किया जा सका।
एसडीएम प्रज्ञा यादव ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज से अब धुआं निकलना बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि कुछ ही घंटों में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मेहनत से आग पर विजय पाई गई, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई थी।