अप्रैल महीने की 10 तारीख थी। बागसेवनिया थाने में टीआई अमित सोनी अपने रोजमर्रा के केस के अपडेट ले रहे थे। हैरान-परेशान सी एक लड़की उनके चेंबर में पहुंची। बोलीं- एक लड़का उसे जबरन परेशान कर रहा है। उसके मोबाइल की भी जांच हो। टीआई ने उस लड़के को थाने बुलवा
.
टीआई सोनी को अंदाजा नहीं था कि वो जिस लड़के का मोबाइल चेक कर रहे हैं, वो रेप और ब्लैकमेलिंग स्कैंडल का मास्टरमाइंड निकलेगा। उसके मोबाइल से एक या दो नहीं बल्कि 12 से ज्यादा अश्लील वीडियो थे। हर वीडियो में एक नई लड़की नजर आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने जैसे-जैसे मामले की तफ्तीश की, लव जिहाद के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ।
पुलिस अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, तो दो सगी बहनों समेत केस की 6 पीड़िताएं सामने आई हैं। तीन पीड़िताओं ने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। इस घटना के खिलाफ लोग गुस्से में हैं। 2 मई को भोपाल के 26 प्रमुख चौराहों पर लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन हुए।
आखिर आरोपी लड़कियों से कैसे दोस्ती गांठते थे और उन्हें अपना शिकार बनाते थे? ये लड़कियां आरोपियों की बातों में कैसे फंस जाती थी? भास्कर ने केस की जांच कर रहे अलग-अलग अधिकारियों से बात की। केस से जुड़े अलग-अलग पहलुओं को समझा। पढ़िए संडे स्टोरी
सबसे पहले उस लड़की की कहानी जिसकी वजह से ये पूरा मामला सामने आया..
बड़ी बहन से दोस्ती, छोटी को फंसाया ये साल 2022 की बात है। रायसेन रोड स्थित एक बड़े कॉलेज के बाहर कुछ लड़के-लड़कियां आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की अपनी बड़ी बहन से मिलने कॉलेज पहुंची। वो भी इस ग्रुप में कुछ देर रुककर बातें करने लगीं। उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि अब वह गैंग्स ऑफ ब्लैकमेलर के सरगना फरहान के टारगेट पर थी।
फरहान ने बड़ी बहन से दोस्ती के बीच कब छोटी बहन पर नजर गड़ा दी, किसी को पता नहीं चला। बड़ी बहन को छोड़ने कभी-कभी घर के बाहर तक आने वाला फरहान अब छोटी बहन को कहीं घुमाने-फिराने की तरकीबें सोचता रहा। एक दिन उसने उस छोटी बहन से कहा कि मैं तुम्हें पसंद करने लगा हूं। छोटी बहन ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया।
रेप किया और वीडियो बना लिए
मैं उस समय 16 साल की थी। लेकिन फरहान से बातें करने लगी। धीरे-धीरे वह मेरे घर के बाहर आने लगा। कहता था कि चलो कहीं घूमने चलते हैं। वह अपनी बाइक पर बैठाकर मुझे घुमाता था। अप्रैल 2023 में दोपहर के वक्त ऐसे ही मुझे घुमाने ले गया और अशोका गार्डन ले गया। वहां ले जाकर वह मेरे कपड़े उतारने लगा।
मैंने इनकार किया तो बोला कि जैसा मैं बोल रहा हूं, वैसा कर। फिर, उसने जबरन रेप किया। बोला कि यदि किसी को बताया तो मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा। एक बार मुझे घर में अकेला पाकर भी उसने वही हरकत की। इसके बाद वह बार–बार मुझसे जबरदस्ती करने लगा। मैंने उससे कहा कि मैं पुलिस में शिकायत करूंगी तो बोला कि मेरे पास तेरे वीडियो हैं। मैं तेरे पापा को भेज दूंगा।
8 अप्रैल को घर में घुसकर बनाए न्यूड वीडियो
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 8 अप्रैल को रात 1 बजे फरहान इंदौर स्थित घर पहुंचा। वह गेट खटखटाने लगा। मैं डरी हुई थी। मैंने आधे घंटे तक दरवाजा नहीं खोला। वह मुझे लगातार कॉल कर रहा था। मैंने गेट खोलने से पहले अपने एक दोस्त को कॉल किया। दोस्त ने कहा दरवाजा खोलो, मगर कॉल कट मत करना। मैंने ऐसा ही किया। फरहान ने मुझे चाकू दिखाकर कहा कि कॉल काट कर।
उसने मुझसे मोबाइल लिया और उसे फ्लाइट मोड में डाल दिया, जिससे किसी का कॉल नहीं आ सके। उसने मेरे साथ जबरदस्ती की और मेरे न्यूड वीडियो बनाने लगा। मैंने उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की, तो मारपीट की। मैं रोती रही और वो मेरे वीडियो बनाता रहा। कुछ देर बार उसी हालत में मुझे छोड़कर वह चला गया। फरहान के जाते ही पीड़िता ने रिश्तेदार और दोस्त को कॉल किया
पीड़िता ने भोपाल आकर रिपोर्ट दर्ज कराई
पीड़िता ने इंदौर में डॉयल 100 को कॉल किया था, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद रिश्तेदार और दोस्तों की राय पर पीड़िता ने भोपाल में शिकायत करने का फैसला किया। 10 अप्रैल को जब पीड़िता बागसेवनिया थाने पहुंची और उसने पुलिस को सारी बात बताई, तो पुलिस ने फरहान को हिरासत में लिया।
जब उसके मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कई लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले। पुलिस ने पीड़िता को बताया कि उसके मोबाइल में तो और भी लड़कियों के अश्लील वीडियो है। पीड़िता ने इन्हें देखकर कहा कि वह इन सभी लड़कियों को जानती है। इधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की और उधर पीड़िता ने अपनी सहेलियों की पहचान की।
शिकायतकर्ता ने दूसरी पीड़िताओं से संपर्क किया
सबसे पहले शिकायत करने वाली पीड़िता को इस बात का गुस्सा था कि 4 दिन पहले जो शख्स उससे माफी मांगने के लिए गिड़गिड़ा रहा था, वो इतना बड़ा हैवान निकला। पहले वह बदनामी के डर से शिकायत करने से भी बच रही थी ,लेकिन जैसे ही पुलिस ने बताया कि फरहान ने उसके अलावा ऐसी कई लड़कियों के साथ रेप के वीडियो बनाए हैं तो उसका गुस्सा बढ़ गया।
उसने खुद वीडियो से पहचान कर दूसरी लड़कियों से संपर्क किया। उनसे कहा कि ऐसे बदनामी से डरने से कुछ नहीं होगा। इनके खिलाफ शिकायत करनी होगी, ताकि ये लोग फिर किसी लड़की की भावनाओं से खिलवाड़ न कर सकें। पुलिस ने भी पीड़िताओं को भरोसा दिलाया कि उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्हें पूरी मदद की जाएगी।
पढ़ाई छोड़कर गांव गई लड़कियां हिम्मत जुटाकर सामने आईं
इसमें से कुछ लड़कियां तो बदनामी के डर से पढ़ाई छोड़कर अपने गांव चली गई थीं। जब उन्हें पता चला कि उनके भी वीडियो फरहान के मोबाइल से मिले हैं, तो वो भी एफआईआर कराने तैयार हुईं। महीने भर पहले ही भोपाल छोड़कर जा चुकी दो बहनों को जब इसकी खबर मिली तो वे भी भोपाल लौटीं।
उन्होंने बागसेवनिया थाने में पहुंचकर बताया कि फरहान और उसके साथियों ने कैसे उन्हें अपना शिकार बनाया। अब तक ऐसी 6 पीड़िताओं ने फरहान और उसकी गैंग्स ऑफ ब्लैकमेलर्स के खिलाफ एफआईआर करा दी है। सबने यही बताया है कि फरहान और उसके साथी पहले उन्हें फंसाते हैं और फिर घूमने-फिरने के बहाने अकेला पाकर उनसे रेप करते हैं।
फरहान के मोबाइल में ही 9 लड़कियों के वीडियो मिले पुलिस जैसे-जैसे इस केस की जांच में आगे बढ़ रही है, लड़कियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक 9 लड़कियों के वीडियो मिल चुके हैं। फरहान के दोस्त अली और साहिल के मोबाइल की जांच में भी कुछ वीडियो मिले हैं। पुलिस अब इनकी भी पड़ताल कर रही है। पुलिस अली के मोबाइल से डिलीट वीडियो रिकवर कर उसमें भी कुछ अन्य लड़कियों की पहचान की कोशिश कर रही है।
पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वे बार-बार रेप करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इसी वीडियो के आधार पर उनके दूसरे साथी भी ब्लैकमेल करते हैं। वे उनसे अपनी सहेलियों को भी मिलवाने के लिए कहते हैं। शादी की बात कहने पर धर्म बदलने की बात कहते हैं। वहीं आरोपियों ने पूछताछ में ये माना है कि उन्होंने इन वीडियो को पोर्न इंडस्ट्री में बेचने की तैयारी की थी, लेकिन अब तक बेचा नहीं है। पुलिस उनके बैंक ट्रांजैक्शन से ये पता करने में जुटी है कि इन्हें कहां-कहां से पैसा मिला है।
कई पीड़िताएं बोलीं– हमें कानूनी पचड़े में नहीं पड़ना वीडियो के आधार पर पहचानी गई लड़कियों से जब पुलिस ने संपर्क किया तो इसमें कुछ लड़कियों का कहना है कि वे बदनामी के डर से आगे नहीं आना चाहतीं। वे पहले ही फरहान और उसके साथियों की ब्लैकमेलिंग से इतना परेशान हो चुकी है कि अब उनकी हिम्मत नहीं बची है। वे अपने साथ हुए बर्ताव को भूलने की जैसे-तैसा कोशिश कर रही हैं।
एफआईआर दर्ज कराने से उनके जख्म फिर हरे हो जाएंगे। वे अपने माता–पिता को इसका जवाब नहीं दे पाएंगी। इसमें 3 लड़कियों ने कानूनी पचड़े में नहीं पड़ने की बात कहकर एफआईआर से इनकार कर दिया है। एक पीड़िता की शादी तय हो चुकी है। उसका कहना है कि यदि मैंने केस दर्ज कराया तो मेरी शादी टूट जाएगी। दो अन्य पीड़िताओं का तर्क है कि यदि माता-पिता को पता चल गया तो मुश्किल हो जाएगी। वो घर में जवाब नहीं दे पाएंगी।
इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर:पिस्टल छीनने की कोशिश, मंत्री बोले- पैर पर क्यों गोली मारी, छाती पर मारनी थी
भोपाल में हिंदू छात्राओं से गैंगरेप के मुख्य आरोपी फरहान को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि उसने सब इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनने की कोशिश की। इस बीच छीनाझपटी में गोली चल गई, जो फरहान के पैर में लगी है।आरोपी फरहान को घायल हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फरहान पर अब हत्या के प्रयास का केस भी दर्ज किया गया है। इस मामले में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ऐसे अपराधियों को पैर पर नहीं, छाती पर गोली मारनी चाहिए थी। लव जिहाद प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे आरोपियों को सरे राह गोली मारिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें