Homeछत्तीसगढAC में शॉर्ट सर्किट से सी-मार्ट में लगी आग: कोरबा में...

AC में शॉर्ट सर्किट से सी-मार्ट में लगी आग: कोरबा में दुकान संचालक को लाखों का नुकसान, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू – Korba News


छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले सी मार्ट में आग लग गई। संचालक ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन आग से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत कई सामान जलकर खाक हो गए हैं। मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र का है।

.

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। दुकान संचालक को कितने का नुकसान हुआ है, वह अभी आकलन नहीं हो सका है, लेकिन लाखों के सामान जल गए हैं।

कोरबा जिले सी मार्ट में आग लग गई। आग के बाद लोगों की भीड़ जुटी।

दुकान संचालक अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि 10 बजे दुकान बंद कर जाने वाले थे। कुछ ग्राहक अंदर में ही सामान निकाल रहे थे। दुकान के कर्मचारी बंद करने की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान एसी में आग लग गई।

कोरबा जिले सी मार्ट में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

इस दौरान बिजली से संबंधित कई सामान जलने लगे। पूरा दुकान अंदर से धुआं धुआं हो गया। ग्राहक और कर्मचारी बाहर निकाल कर भागे। इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को दी गई, जहां नगर सेवा की दमकल वाहन और CSEB की दमकल वाहन मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया।

वहीं घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मार्ट के बगल में शालिन होटल जुड़ा हुआ है, जहां काफी संख्या में लोग वहां रुकते हैं। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version