Homeदेशकाफिर से निकाह, इस्लाम की तौहीन...तुम्हारा हश्र बुरा होगा: मुरादाबाद में...

काफिर से निकाह, इस्लाम की तौहीन…तुम्हारा हश्र बुरा होगा: मुरादाबाद में हिंदू यू-ट्यूबर की ईरानी दुल्हन को कट्‌टरपंथियों की धमकी, बोले- वापस चली जाओ – Moradabad News


दोनों ने हिंदू और ईरानी रीति रिवाजों से शादी की।

मुरादाबाद में यू-ट्यूबर की ईरानी पत्नी को कट्‌टरपंथी लगातार देश छोड़कर जाने की धमकी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए, इसमें लिखा-तुमने काफिर से शादी करके गुनाह किया है, इसलिए तुम्हारा हश्र बुरा होगा। भारत छोड़कर चली जाओ।

.

यू-ट्यूबर दिवाकर ने 7 महीने पहले ईरान की रहने वाली फैजा से लव मैरिज की है। धमकियों से परेशान फैजा ने एसएसपी सतपाल अंतिल से मामले की शिकायत की। एसएसपी ने आरोपियों को ट्रेस कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

शादी के बाद से फैजा और दिवाकर को मिल रही धमकियां।

ईरान की रहने वाली फैजा की सोशल मीडिया के जरिए मुरादाबाद में रहने वाले दिवाकर से पहचान हुई। करीब 3 साल तक चली लव स्टोरी के बाद दिवाकर ने ईरान में जाकर फैजा से ईरानी रीति रिवाज से शादी की। इसके बाद इसी साल मार्च में वो फैजा को लेकर मुरादाबाद आए। यहां उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से फिर से फैजा से शादी की।

फैजा और दीवाकर ने ईरानी और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की

ट्रैवल ब्लॉगर हैं मुरादाबाद के दिवाकर मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके में इंद्रप्रस्थ कालोनी में रहने वाले दिवाकर सिंह एक यूट्यूबर हैं। वह ट्रैवल ब्लॉग करते हैं। दिवाकर ने बताया- मैंने ईरान का ट्रैवल ब्लॉग किया था। करीब 3 साल पहले मेरी बातचीत इंस्टाग्राम पर ईरान के हमादान सिटी में रहने वाली फैजा उर्फ फायजा से हुई। फैजा हमादान सिटी में यूनिवर्सिटी में पीजी की छात्रा हैं।

फैजा से मिलने ईरान गए थे दिवाकर

फैजा का ससुराल में भव्य स्वागत

जुलाई, 2023 में दिवाकर टूरिस्ट वीजा पर फैजा से मिलने ईरान के हमादान सिटी गए थे। फैजा के पिता मसूद अखरोट की खेती करते हैं। फैजा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में पिता और परिवार को बताया। फैजा के परिजन ने भी बेटी के प्यार को स्वीकार कर लिया और शादी के लिए तैयार हो गए।

दोनों परिवारों की सहमति से हुई शादी फैजा और दिवाकर के धर्म अलग-अलग होने के दोनों के परिवार वालों को शादी से आपत्ति नहीं थी। दोनों फैमिली इस रिश्ते से खुश हैं। करीब 7 महीने पहले दोनों ने मुरादाबाद में सगाई की थी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। दिवाकर का कहना है- हम दोनों के बीच धर्म को लेकर किसी तरह की बंदिश नहीं है। फैजा आजाद है और वो जैसे चाहे रह सकती है।

यह फैजा और दीवाकर की सगाई की तस्वीर है।

रामलला के दर्शन करने अयोध्या गई थी फैजा सगाई के बाद फायजा ने कहा था कि वो शादी से पहले अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेगी। सगाई के बाद वो दिवाकर के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए।

SP सिटी बोले-शिकायत मिली, जांच हो रही इस मामले में मुरादाबाद के एसपी सिटी रण विजय सिंह का कहना है कि फैजा नाम की युवती जो ईरान की रहने वाली है, उसने इंडियन से शादी की है। उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रोल किया जा रहा है। इसकी जांच की जा रही है। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पढ़े और जरूरी खबर…

लॉकर में रखे 5 लाख के नोट खा गई दीमक: नोएडा में कस्टमर ने बैंक से कहा-मुझे मेरे पैसे वापस दिलाइए

नोएडा में बैंक के लॉकर में रखे 5 लाख रुपए के नोट दीमक खा गईं। करीब 3 महीने बाद जब कस्टमर ने लॉकर खोला तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत बैंक प्रबंधन ने शिकायत की। कहा कि उसे 5 लाख रुपए दिलाए जाए। हालांकि, बैंक प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए। उल्टा कस्टमर से कहा कि लॉकर में रुपए नहीं रखने चाहिए। रुपए के लिए अकाउंट है। फिलहाल, पीड़ित कस्टमर ने बैंक के सीनियर अफसरों से शिकायत की है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version