Last Updated:
Akshaya Tritiya 2025: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन किये गये हर कार्यों से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है, फिर चाहे वो दान-पुण्य हो, हवन, पूजा-पाठ हो या फिर किसी किमती वस्तु क…और पढ़ें
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को लगाएं इन खास चीजों का भोग, दरवाजे पर दस्तक देगी खुशियां व धन-लाभ
हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं.
- हलवे का भोग लगाने से घर में धन और खुशहाली आती है.
- श्रीफल का भोग लगाने से घर में धन की कमी नहीं होती.
Akshaya Tritiya 2025: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को अक्षय तृतीया कहते है. इस दिन स्वयं सिद्धि योग व अबूझ मुहूर्त होता है. अर्थात इस दिन कार्य के लिए कोई मुहूर्त की जरूरत नहीं होती व इस दिन किया गया हर कार्य सफल होता है. साथ ही अगर अक्षय तृतीया के दिन कोई दान-पुण्य किया जाए तो जातक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. हालांकि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व है, उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग विधि-विधान से पूजा करते हैं व कई उपाय भी करते हैं.
इसके अलावा मान्यता है कि अगर इस दिन लक्ष्मी जी को उनके प्रिय व विशेष भोग चढ़ाए जाएं तो लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करती हैं. तो आइए पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को किन-किन चीजों का भोग लगाया जा सकता है.
केसर युक्त खीर
मां लक्ष्मी को खीर अत्यंत प्रिय है खासकर जब वह गाय के दूध से बनाई गई हो. यदि आप उसमें केसर, इलायची और मेवे डालकर उन्हें भोग लगाते हैं तो देवी प्रसन्न होकर आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन देवी लक्ष्मी को खीर का भोग जरूर लगाएं.
हलवे की मिठास
अक्षय तृतीया के दिन देवी लक्ष्मी को सूजी या आटे का हलवे का भोग लगाना बेहद अच्छा माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से घर में धन, अनाज में बरकत व खुशहाली आती है. यह उनके प्रिय भोग में शामिल है और इसे अर्पित करने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं.
यह भी पढ़ें- Astro Tips: सुख-समृद्धि चाहिए तो हर दिन करें ये 5 आसान उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, कर देंगी आपको मालामाल
श्रीफल
श्रीफल को सामान्यतौर पर हम नारियल कहते हैं. हालांकि इसका वैदिक नाम श्रीफल है और श्री यानी की लक्ष्मी. ऐसे में अगर अक्षय तृतीया के दिन देवी लक्ष्मी को श्रीफल समर्पित किया जाए तो यह बेहद पवित्र माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन श्रीफल या उससे बनी मिठाई जैसे नारियल बर्फी या लड्डू का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं आती.
कमल गट्टे
मान्यताओं के अनुसार, कमलगट्टे देवी लक्ष्मी को बहुत प्रिय माने जाते हैं. अगर मां लक्ष्मी को कमलगट्टे अर्पित किये जाएं तो वे जल्द प्रसन्न होती हैं. इसके साथ ही जब भी लक्ष्मी जी की आराधना करें तो उन्हें कमलगट्टे अवश्य चढ़ाएं इससे आपकी आय में वृद्धि होगी व आपकी धन से संबंधित समस्याएं भीं दूर होंगी.
सफेद मिठाई
सफेद रंग की मिठाइयां जैसे पेड़ा, बर्फी या रबड़ी अगर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं तो इससे घर में शांति बनी रहती है और व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है. बता दें कि सफेद रंग पवित्रता और सौम्यता का प्रतीक माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Varuthini Ekadashi: रोली लगे सिक्के को लाल कपड़े में बांधें, फिर चुपके से रख दें इस जगह, हो जाएंगे वारे-न्यारे