Homeधर्मAkshaya Tritiya 2025 Wishes: "धन, वैभव और समृद्धि का त्योहार है...", अक्षय...

Akshaya Tritiya 2025 Wishes: “धन, वैभव और समृद्धि का त्योहार है…”, अक्षय तृतीया पर भेजें ये शुभकामना संदेश


अक्षय तृतीया 2025 | Image:
X

Akshaya Tritiya 2025 Wishes: अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। जो कि आज यानी 30 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा और व्रत किए जाने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सुख शांति हमेशा बनी रहती है।

ऐसे में आज के दिन अगर आप अपने अपनों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश आपकी काफी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर आप कौन-कौन से संदेश अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।

अक्षय तृतीया के लिए शुभकामना संदेश (Akshaya Tritiya 2025 Wishes)

“धन, वैभव और समृद्धि का त्योहार है,
हर घर में लक्ष्मी का वास हो आज।
सत्य और धर्म की हो विजय सदा,
अक्षय तृतीया लाए खुशियां हर राज।”
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

“अक्षय तृतीया का ये पर्व है प्यारा,
हर दिन हो खुशियों से हमारा।
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
जीवन बने सोने सा न्यारा।”
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

“सुनहरा हर पल हो आपका,
हर ख्वाब पूरा हो मन का।
भगवान विष्णु का साथ मिले,
और आशीर्वाद मां लक्ष्मी का।”
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

“सोने-सा दमके भाग्य तुम्हारा,
हर सपना हो पूरा तुम्हारा।
विष्णु-लक्ष्मी की कृपा बनी रहे,
खुशहाल रहे हर दिन तुम्हारा।”
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

“अक्षय तृतीया लाए सौगातें,
हर दिन हो प्रेम की बातें।
हर दिशा से आए शुभ समाचार,
जगमगाए जीवन की रातें।”
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

“पावन तिथि, शुभ घड़ी आई,
लक्ष्मी संग विष्णु कृपा छाई।
हर घर में हो मंगल-ध्वनि,
अक्षय तृतीया शुभ हो भाई।”
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

“सफलता के द्वार खुलें हर रोज,
पैसों की हो वर्षा जैसे मोती और रोज।
शुभ हो यह पर्व आपके लिए,
अक्षय तृतीया लाए सुख-संयोग।”
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

“मंदिर में बजे घंटे, घर में बजे शंख,
लक्ष्मी आए द्वार पर लेकर ढेरों अंक।
पुण्य का हो संचय और प्रेम की बरसात,
अक्षय तृतीया लाए जीवन में नई बात।”
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

“खुशियों का हो उजाला, लक्ष्मी का बसेरा,
हर तरफ से आए सुख का सवेरा।
न हो कोई दुःख, न कोई पीड़ा,
शुभ हो आपके लिए अक्षय तृतीया।”
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

“अक्षय तृतीया का दिन है खास,
लाए ये जीवन में नई आस।
भगवान विष्णु करें रक्षा सदा,
हो सबका जीवन मधुर और पास।”
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया आज, जानिए क्या है सोना खरीदने का शुभ समय

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version