श्रीकृष्ण मेमोरियल, पटना में आने वाले 9 मई को शूरवीर महाराणा प्रताप जयंती समारोह होगा। इस समारोह सफल और भव्य बनाने लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने भोजपुर में जनसंपर्क किया। इसके माध्यम से स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया।
.
मंत्री ने कहा कि मई के महीने में शाहाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री हर महीने बिहार आएंगे जिस तरह उनका दौरा है उनके दिल में बिहार बसता है। क्योंकि बगल के राज्य उत्तर प्रदेश के बनारस उनका क्षेत्र है। बाबा नगरी उधर है तो सीता मैया की नगरी है। जब भी नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे तब बिहार को एक नया सौगात मिलेगा।
मंगलवार की देर शाम NDA घटक दलों के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ आरा शहर के निजी होटल में आयोजित बैठक में शामिल हुए। बैठक में कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने और कार्यक्रम की रूप रेखा पर लोगों के बीच जानकारी साझा की ।
बैठक में सभी नेताओं को भारी से भारी संख्या में लोगों को आमंत्रित करने की अपील की गई है। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह बबुआन, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर समेत अन्य NDA के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी क्रम में हम लोग आरा आए हुए हैं। 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है और इस बार हम लोग भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले इस कार्यक्रम को करने जा रहे हैं। आरा से हमने इसकी शुरुआत की है, क्योंकि बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती आरा है और आरा का हम लोग खून गर्म मानते हैं ।
मंत्री नीरज सिंह बबलू बैठक में शामिल हुए है।
हजारों की संख्या में आरा से पटना पहुंचेंगे लोग
महाराणा प्रताप की आत्मा बाबू वीर कुंवर सिंह में बसती थी। आरा से ही हम लोग इसकी शुरुआत कर रहे हैं। बैठक में दो लोग 100-100 गाड़ियां दे रहे हैं। मुझे लगता है कि आरा से ढाई से 300 गाड़ियों में हजारों की संख्या में लोग आरा से पटना पहुंचेंगे।
महाराणा प्रताप जयंती का कार्यक्रम भव्य तरीके से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी वरीय नेता रहेंगे। दोनों डिप्टी सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष और केंद्र से केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति होगी। पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल कार्यक्रम के बाद एक बड़ा इतिहास रचने जा रहा है।
लहरपा गोली कांड पर मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि तेजस्वी यादव,लालू यादव के अलावे किसी के कहने पर बिहार पुलिस अपना काम नहीं करती है। बिहार के पुलिस कानून व्यवस्था पर चलती है। इस कांड में जो भी साजिश व हत्यारा होगा उसे सजा मिलेगी। लेकिन निर्दोष की गिरफ्तारी तक नहीं होने दिया जाएगा,यह हमारी गारंटी है।