- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Allu Arjun Praised Bhushan Kumar In Pushpa 2 The Rule Promotional Event, Said I Wanted For Years That My Song Will Release On T Series
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2ःद रूल, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया था, जहां फिल्म की कास्ट समेत मेकिंग से जुड़े कई लोग भी शामिल हुए। इस दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की तारीफों में पुल बांधें हैं। अल्लू ने कहा है कि वो हमेशा से चाहते थे कि उनके गाने भी टी-सीरीज रिलीज करे।
अल्लू अर्जुन ने मंच पर कहा, बीते कई सालों से मैं भूषण कुमार जी को काफी पसंद करता हूं, उन्होंने देश को म्यूजिक दिया है। उन्होंने लोगों की जिंदगी में उत्साह भरा है। भूषण जी, आपको यहां देखकर खुशी हुई। मैं पिछले कई सालों से ये सोचता आया हूं कि मेरी एल्बम को टी-सीरीज जैसे बड़े पेज पर रिलीज किया जाना चाहिए, क्योंकि उसकी पहुंच बहुत ज्यादा है। और आज जब पुष्पा के लिए ये हो रहा है तो मेरा दिल बहुत उत्साह से भर आया है। मुझे इससे पहले ये कहने का कभी मौका नहीं मिला।
मंच पर ली गई अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और भूषण कुमार की तस्वीर।
इस प्रमोशनल इवेंट में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, डायरेक्टर सुकुमार, भूषण कुमार समेत कई लोग शामिल हुए थे। बताते चलें कि फिल्म पुष्पा-2ः द रूल के म्यूजिक राइट टी-सीरीज ने 65 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। फिल्म के तीन गाने पुष्पा-पुष्पा, सूसेकी और किसिक रिलीज हो चुके हैं। वहीं इस फिल्म का अगला गाना पीलिंग 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।
देखिए इवेंट की तस्वीरें-
रश्मिका ने अल्लू अर्जुन के साथ सामे गाने पर डांस किया है।
मंच पर फिल्म के गानों पर थिरकती हुईं रश्मिका।
5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा-2 बता दें, फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के लिए अलग-अलग क्लाइमैक्स किए गए शूट 500 करोड़ के मेगा बजट में बनी फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने इसके अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए हैं। ताकि फिल्म से जुड़ा कोई स्पॉयलर लीक न हो। शूट किए गए सभी क्लाइमैक्स में से मेकर्स कौन सा फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी सेट पर किसी को नहीं है। साथ ही सेट पर नो फोन पॉलिसी भी रखी गई थी।
——————————-
इससे जुड़ी खबर पढ़ें
सेंसर बोर्ड ने पुष्पा 2 को दी हरी झंडी:फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट, बोर्ड ने 3 डायलॉग में बदलाव करने के निर्देश दिए
मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि फिल्म को CBFC की तरफ से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। पूरी खबर पढ़ें…