HomeबॉलीवुडArrest Rhea Chakraborty trended on X | एक्स पर ट्रेंड हुआ अरेस्ट...

Arrest Rhea Chakraborty trended on X | एक्स पर ट्रेंड हुआ अरेस्ट रिया चक्रवर्ती: सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI से क्लीन चिट के बाद भी एक्ट्रेस के लिए लोगों में गुस्सा


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दिया है। इसके बाद भी एक्ट्रेस को लेकर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 23 मार्च से ही हैशटैग अरेस्ट रिया चक्रवर्ती ट्रेंड कर रहा है।

इस हैशटैग के जरिए लोग सीबीआई और जांच एजेंसियों पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के फैंस अब भी न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

एक्स पर स्वीटी नाम की एक यूजर ने इस मामले में लिखती हैं- एसएसआर केस से कोई समानता नहीं। हैलो आदरणीय @CBIHeadquarters और @Copsview क्या आपने इस व्यक्ति का बयान दर्ज किया? और क्या आपने इस पिछले चश्मदीद गवाह का बयान भी दर्ज किया? अपनी चुप्पी तोड़िए। हम इसका इंतजार कर रहे हैं

अपराजिता मुखर्जी नाम की एक यूजर लिखती हैं- एसएसआर केस लंबा खिंच गया। आत्मविहीन समाज, विवेकहीन न्याय प्रणाली, रीढ़विहीन एजेंसियां ​​और भ्रष्ट राजनेता। यह वो कड़वी सच्चाई है, जिसमें हम रहते हैं। ‘कानून के हाथ लम्बे होते हैं’- क्या मजाक है।

एनवाईटी ट्रैवलर लिखते हैं – समीर वानखेड़े से AU और RC के खिलाफ आधिकारिक सबूत पेश करने की उम्मीद है। उनके द्वारा एकत्र किए गए कथित व्हाट्सएप चैट,कॉल,टावर लोकेशन और अन्य महत्वपूर्ण सबूतों का आदान-प्रदान। @CBIHeadquarters @narcoticsbureau @dir_ed को शर्म आनी चाहिए, जो 4.5 साल तक इतने महत्वपूर्ण सबूतों को दबाए बैठे रहे।

शो में बोलीं फिर से जेल नहीं जाना मुझे

रिया इस वक्त एमटीवी के शो रोडीज XX में गैंग लीडर हैं। शो के हालिया एक एपिसोड में रणविजय सिंह ने जब कहा कि टास्क के लिए गैंग लीडर्स को जेल में बंद होना पड़ेगा। तब रिया ने मजाक में कहा कि मैं फिर से जेल नहीं जाऊंगी। मैं नहीं जा रही जेल।

सुशांत को आत्महत्या के लिए किसी ने नहीं उकसाया

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में CBI ने 4 साल 6 महीने 15 दिन बाद फाइनल क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। जिसमें जांच एजेंसी ने कहा है कि आत्महत्या के लिए सुशांत को उकसाने का कोई सबूत नहीं मिला है।

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा में अपने घर पर रहस्यमय तरीके से मृत पाए गए थे। मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया। अब CBI की आखिरी रिपोर्ट में मौत की असल वजह सुसाइड ही बताई गई है।

इस मामले में रिया चक्रवर्ती को 27 दिन जेल में रहना पड़ा था। सीबीआई की तरफ से फाइनल रिपोर्ट सामने आने के बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले में कई झूठी कहानियां बनाई गईं। इसके बावजूद रिया और उनका परिवार चुप रहकर सब सहता रहा।

CBI ने दो मामलों की जांच की थी…

सुशांत के पिता केके सिंह की रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत, जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और पैसों के हेरफेर के आरोप लगाए गए थे।

रिया चक्रवर्ती की शिकायत, जिसमें उन्होंने सुशांत के परिवार पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version