Homeउत्तर प्रदेशBJP क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बोले-पेट में दर्द क्यों नहीं हुआ दंगा: हिंदुओं...

BJP क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बोले-पेट में दर्द क्यों नहीं हुआ दंगा: हिंदुओं के उत्पीड़न में सपा नेताओं का हाथ, होली पर दंगा कराने की हो सकती है साजिश – Sambhal News


सनी गुप्ता, संभल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

BJP क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।

संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी के एक बयान को लेकर राजनीति गर्मा गई है। उन्होंने कहा था कि, “जो लोग होली पर रंग से परहेज करते हैं, वे घर में रहकर नमाज़ पढ़ सकते हैं,” जिस पर भाजपा पश्चिम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल भड़क गए।

उन्होंने कहा कि सीओ अनुज चौधरी ने 24 नवंबर को भी बलवा बचाने का कार्य किया, संभल को आग से बचाने का काम किया और आज जिस प्रकार से होली का त्योहार आ रहा है लगता है, कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं की होली पर दंगा कराने की साजिश कर सकती है। संभल को पुनः आग में झोंकने का कार्य कर सकते हैं। ऐसे लोगों की समय-समय पर जांच होनी चाहिए।

सीओ अनुज चौधरी के होली के ऊपर दिए गए बयान के ऊपर बोलते हुए राजेश सिंघल ने कहा कि कि संभल के अंदर होली का पर्व हमेशा आता रहा है। हर साल आता रहा है हम और हमारा प्रशासन चाहता है कि संभल के अंदर होली अच्छी हो, उमंग और उत्साह के साथ हो, इसलिए हमारे प्रशासन ने एक अच्छी तैयारी की है।

पीस कमेटी की बैठक में सीओ साहब ने जो कहा है वह कोई गलत बयानबाजी नहीं की गई है। उन्होंने कहा है सब लोग मिलकर रंग खेले यदि किसी को रंग से परहेज है तो वे अपने बच्चों के साथ घर में रहकर नमाज़ पढ़े, उसके बाद कोई यदि रंग के अंदर खलल पैदा करने का प्रयास करता है तो निश्चित रूप से हम उसके खिलाफ उचित से उचित कार्रवाई करेंगे।

सपा के लोग अधिकारियों के ऊपर जो उंगली उठाने का काम कर रहे हैं। निश्चित रूप से उनके मन और पेट में यह दर्द है की संभल के अंदर दंगा क्यों नहीं हुआ, वह दंगा कराना चाहते हैं। योगी सरकार से मांग है कि वह ऐसे लोग जो हमारे अधिकारियों के ऊपर उंगली उठा रहे हैं उनकी जांच होनी चाहिए जो बयानबाजी कर रहे हैं। 24 नवंबर की घटना में या इससे पूर्व में संभल के अंदर जो घटनाएं घटी हैं, हिंदू समाज का उत्पीड़न हुआ है कहीं न कहीं सपा नेताओं का हाथ है।

उन्होंने यह भी कहा कि 24 नवंबर को समाजवादी पार्टी के लोगों ने बयानबाजी की गई थी, जिसके बाद एक षड्यंत्र के तहत सर्वे टीम के ऊपर और हमारे पुलिस-प्रशासन पर पत्थराव-आगजनी और गोलीबारी करने का प्रयास किया गया था, यदि हमारा प्रशासन चुस्त मुस्तेदी के साथ न खड़ा होता तो संभल में एक बहुत बड़ी घटना घटी होती।

संभल के अंदर 1976, 1980, 1982 एवं 1984 में दंगे हुए हैं। उस समय कांग्रेस, सपा एवं बसपा की सरकारी रही हैं, उनकी सरकारों में हमेशा संभल जला है, परंतु योगीजी की नेतृत्व में प्रशासन ने संभल को दंगे से बचाने का काम किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version