Homeराज्य-शहरBKSN कॉलेज में पत्रकारिता-स्पोर्ट्स कोर्स पढ़ाने का प्रस्ताव: बॉटनी में 60-60...

BKSN कॉलेज में पत्रकारिता-स्पोर्ट्स कोर्स पढ़ाने का प्रस्ताव: बॉटनी में 60-60 सीटें बढ़ाने पर चर्चा, सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत होगी – shajapur (MP) News



शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बीकेएसएन गवर्नमेंट कॉलेज में जनभागीदारी समिति की बैठक हुई। इसमें कॉलेज की लाइब्रेरी का नाम स्वामी विवेकानंद ग्रंथालय रखने का निर्णय लिया गया। 22 मार्च को लाइब्रेरी के सामने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अना

.

सत्र 2025-26 से योग, पत्रकारिता, लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स से जुड़े कोर्स स्व-वित्त से शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। कॉलेज परिसर में पौधों की सिंचाई के लिए भूमिगत पाइपलाइन बिछाने का खर्च जनभागीदारी मद से करने का निर्णय लिया गया।

कॉलेज में सीटें बढ़ाने रखा प्रस्ताव

अन्य प्रस्तावों में पेयजल और वाटिका के लिए बोरिंग, एमएससी प्राणीशास्त्र और वनस्पतिशास्त्र में 60-60 सीटें बढ़ाना, सोलर प्लांट की स्थापना, वॉटर फिल्टर और सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत शामिल हैं। साथ ही कॉलेज में टाइल्स या कोटा स्टोन लगाने, कार्यक्रम स्थल पर डोम बनाने और कॉलेज की विवरणिका प्रकाशित करने के प्रस्ताव भी रखे गए।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम का संचालन डॉ. वी.पी. मीणा ने किया। बैठक में जनभागीदारी समिति के सदस्यों में अमित शर्मा, शुभम सिंह ठाकुर, प्रमोद कुशवाह समेत कई गणमान्य लोग और कॉलेज के प्रोफेसर्स उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता जनभागीदारी अध्यक्ष विपुल कसेरा ने की। यह बैठक गुरुवार को तीन से चार बजे के बीच की गई। प्राचार्य एवं समिति के सचिव डॉ. बी.एस. विभूति भी उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version