भिवानी के गांव बापोड़ा स्थित एक बंद मकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब परिवार राजस्थान गया हुआ था। वहीं पीछे से ताले तोड़कर चोर घुसा और 50 हजार रुपए नकदी व गहने चोरी करके फरार हो गया। जब परिवार वापस लौटा तो इस वारदात का पता
.
भिवानी के गांव बापोड़ा निवासी रणदीप तंवर ने सदर थाना में घर पर ताला तोड़कर चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 24 मार्च को वह अपने परिवार के साथ राजस्थान में अपने कार्य के लिए गया हुआ था। वहीं 31 मार्च की शाम के समय वह अपने परिवार के साथ वापस गांव बापोड़ा आया। जब वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। वहीं घर के अंदर जाकर चेक किया तो सारा सामान बिखरा हुआ था।
सदर थाना भिवानी
50 हजार कैश व गहने चोरी पीड़ित ने बताया कि सामान चेक किया तो घर से 50 हजार रुपए नकद, एक सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी कानों के टोप्स चोरी हुए मिले। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में ताले तोड़कर घुसकर चोरी की है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डोग स्कवार्ड को बुलाया गया। वहीं घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।