पटना में राजीवनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 2 स्थित सीडीपीओ कुमार संजय के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें 4 की संख्या में अपराधी दिख रहे हैं।
.
करीब तीन ठिकाने पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की थी। इसमें काफी हद तक सफलता मिली है। पुलिस अब चोरी के सामान की बरामदगी में लगी हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी रेंट पर यहां रह रहे थे। इसमें लोकल लोगों की संलिप्तता की भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
राजीव नगर के इस घर में हुई थी चोरी।
मकान के 3 फ्लैट में हुई थी चोरी
कुमार संजय के मकान के 3 फ्लैट में चोरी की घटना हुई थी।पीड़ितों के मुताबिक होलिका दहन के बाद सभी लोग रिश्तेदार और अपने गांव चले गए थे। जब रविवार को लौटकर आए तब घटना के बारे में जानकारी मिली। लगभग 3 फ्लैट में 40 लाख के गहने और कैश पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
पुलिस के लिए यह घटना चैलेंजिंग थी। क्योंकि चोर CCTV के DBR को भी चोरी के बाद क्षतिग्रस्त कर दिए थे। इसके बावजूद पुलिस आस पास में लगे CCTV फुटेज से चोरों के करीब पहुंच गई है। हालांकि पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं, इस मामले में डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि घटना को लेकर टीम गठित की गई है और छापेमारी की जा रही है।