नई दिल्ली24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तस्वीर 19 दिसंबर की है। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी सारंगी जब मीडिया के सामने आए, तब उनके सिर से खून निकल रहा था।
संसद के शीतकालीन सत्र के 20वें दिन 19 दिसंबर को मकर द्वार पर सांसदों में धक्का-मुक्की हुई थी। सोमवार को संसद की सुरक्षा में तैनात CISF ने कहा कि सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में उनकी चूक नहीं थी। सांसदों जो आरोप लगा रहे हैं कि मैं उन पर चुप रहना पसंद करूंगा।
पीटीआई से बातचीत में CISF DIG (ऑपरेशन) श्रीकांत किशोर ने कहा- फोर्स की ओर से कोई चूक नहीं हुई, चूक से आपका मतलब है कि अगर हथियारों को अंदर जाने दिया गया, तो मैं आपको बता सकता हूं कि किसी भी हथियार को अंदर जाने की परमिशन नहीं थी।
दरअसल, मकर द्वार पर धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हुए थे। सारंगी का आरोप था कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा। सारंगी के सिर से खून निकला था।दोनों घायल सांसदों को RML हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था।
घटना के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ हत्या की कोशिश, धमकाने, धक्का देने के आरोप समेत BNS की 7 धाराओं में पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने धारा- 109 (हत्या की कोशिश) हटाकर सिर्फ 6 धाराओं में FIR में दर्ज की। इन धाराओं में चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना, धक्का देना-डराना धमकाना शामिल है।
तस्वीर 19 दिसंबर की है, संसद में धक्का मुक्की के दौरान घायल प्रताप चंद्र सारंगी।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को RML अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राहुल गांधी चोटिल प्रताप चंद्र सारंगी को देखने पहुंचे थे।
श्रीकांत किशोर ने कहा-
19 दिसंबर को संसद कैंपस के मकर द्वार पर हुई घटना की CISF कोई जांच नहीं कर रही है। संसद में प्रवेश करने वाले सांसदों की प्रोटोकॉल के अनुसार स्क्रीनिंग (तलाशी) नहीं की जाती है। सांसद, कैंपस में काम करने वाले कर्मचारी और विजिटर्स हमारे काम से बहुत खुश हैं। हमने अपने कर्मियों को संसद सुरक्षा के लिए ट्रेंड किया है। सांसद और दूसरे लोग कैंपस सिक्योरिटी को और बेहतर बनाने में सपोर्ट दे रहे हैं। संसद की सुरक्षा सर्वोपरि है।
राहुल ने कहा था- भाजपा सांसद मुझे धकेल रहे थे राहुल से जब मीडिया ने सवाल पूछा था, तब उन्होंने कहा था- नहीं-नहीं। आपके कैमरा में होगा। ये पार्लियामेंट का एंट्रेंस है और मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे। ये हुआ है। धक्का-मुक्की से कुछ होता नहीं है। संसद में जाना हमारा अधिकार है। भाजपा के मेंबर्स हमें अंदर जाने से रोक रहे थे।
संसद की सुरक्षा में तैनात हैं 3300 CISF जवान
20 मई 2024 से संसद की सिक्योरिटी में CISF तैनात है। 3300 से ज्यादा जवान जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक के बाद से CRPF को हटाकर CISF को तैनात करने का फैसला किया गया था।
………………………….
संसद धक्का-मुक्की मामले से जुड़ी खबर
संसद में धक्का-मुक्की पर शिवराज बोले- राहुल ने गुंडागर्दी की: कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचला; राहुल बोले- अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने की BJP की स्ट्रैटजी
संसद में हुई धक्कामुक्की की घटना को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम शांति से प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन भाजपा ने मसल पावर दिखाया। ये उनका अडाणी जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है।
भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अगर खड़गे-राहुल को माफी नहीं मांगनी थी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की। उनका अहंकार झलक रहा है। आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कांग्रेस ने गुंडे-पहलवान संसद में भेजे हैं। पूरी खबर पढ़ें…