Homeउत्तर प्रदेशCRPF जालंधर की टीम बनी चैंपियन: अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल...

CRPF जालंधर की टीम बनी चैंपियन: अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में केरला पुलिस को दी शिकस्त – Gorakhpur News



विजेता टीम पुरस्कार राशि के चेक एवं शील्ड के साथ।

गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता में CRPF जालंधर की टीम चैंपियन बनी। मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में केरला पुलिस को हराकर जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा और परिणाम 1-0 से

.

फाइनल का पहला हाफ रहा गोल रहित फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। पहले हाफ में किसी भी टीम की ओर से गोल नहीं किया जा सका। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ खूब आक्रमण किए लेकिन मजबूत रक्षापंक्ति के आगे कुछ नहीं कर सके। दूसरे हाफ में जाकर प्रतियोगिता का परिणाम आया। शानदार विजयी गोल से सबको कर दिया प्रभावित दूसरे हाफ में CRPF जालंधर की टीम ने एक बार फिर आक्रमण करना शुरू किया। 52वें मिनट में केरला पुलिस के मजबूत डिफेंस को भेदते हुए CRPF जालंधर के खिलाड़ियों ने गोल करने का मौका बनाया और पी दरलांग ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल ने सभी को खूब प्रभावित किया। इसके बाद केरला पुलिस ने भी जवाबी हमले की कई कोशिश की लेकिन CRPF जालंधर की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे कामयाबी नहीं मिली। इस तरह 1-0 के अंतर से जालंधर की टीम विजयी बनी।

यूपी इलेवन ने दिखाया बेहतरीन खेल तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में यूपी इलेवन ने शानदार प्रदर्शन किया। छोटे-छोटे पास के जरिए यूपी ने दबाव बनाने की कोशिश की। जल्द ही इस टीम के खिलाड़ी राधे रमन ने गोल कर यूपी इलेवन को बढ़त दिला दी। लेकिन यह बढ़त अधिक समय तक कायम हीं रह सकी। मां कामख्या की ओर से खेल रहे ओम नारायण ने गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया। दूसरे हाफ के 68वें मिनट में मो. तारिक ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद मां कामाख्या की ओर से कई प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली। इस तरह यूपी इलेवन के पक्ष में परिणाम रहा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version