दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
DC vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का सीजन का 46वां लीग मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में खेला जाएगा। दोनों टीमों का अब तक इस सीजन मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 6 को जीतने में कामयाब हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच खेलने के बाद 6 को जीता है। ऐसे में टॉप-4 में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है। हम आपको इस मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
तीन बल्लेबाज और चार गेंदबाजों को दें टीम में जगह
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और फिल साल्ट को चुन सकते हैं। वहीं बल्लेबाजों के विकल्प में आप तीन प्लेयर्स विराट कोहली, रजत पाटीदार के अलावा फाफ डु प्लेसिस को अपनी इस टीम का हिस्सा बना सकते हैं। ऑलराउंडर के रूप में आप अक्षर पटेल और क्रुणाल पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। आप अपनी इस ड्रीम 11 टीम में चार गेंदबाजों को चुन सकते हैं, जिसमें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। आप अपनी इस टीम में कप्तानी के लिए विराट कोहली को चुन सकते हैं तो वहीं उपकप्तान मिचेल स्टार्क को बना सकते हैं।
DC vs RCB मैच की संभावित ड्रीम 11 टीम
फिल साल्ट, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, फाफ डु प्लेसिस, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, मिचेल स्टार्क (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव।
हेड टू हेड में आरसीबी का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का पलड़ा भारी है। दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली की टीम को जहां 12 मैचों में जीत हासिल हुई है तो वहीं आरसीबी की टीम 19 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है, वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कोहली रचेंगे इतिहास? वॉर्नर का टूटेगा बहुत बड़ा रिकॉर्ड, बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज
SRH के प्लेयर्स ने छोड़ी प्लेऑफ की टेंशन, आईपीएल के बीच छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे इस देश
Latest Cricket News