HomeबॉलीवुडFawad Khan AND HANIA AAMIR called Pahalgam terror attack disgusting AMID BAN...

Fawad Khan AND HANIA AAMIR called Pahalgam terror attack disgusting AMID BAN ON PAKISTANI ARTIST | फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले को कहा घिनौना: ​​​​​​​हानिया आमिर बोलीं- दर्द की कोई भाषा नहीं, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन


23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 28 लोग मारे गए। हमले के अगले दिन भारत ने पाकिस्तान को इसका जिम्मेदार मानते हुए जवाब में कई बड़े फैसले लिए हैं। इस हमले में कुछ पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल थे। जहां एक तरफ भारत ने पाकिस्तान की तरफ सख्त रवैया अपनाया है, वहीं कुछ पाकिस्तानी कलाकार आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इनमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी शामिल हैं, जो अबीर गुलाल से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे, हालांकि अब फिल्म फेडरेशन ने पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर बैन लगा दिया है।

भारत में भी पॉपुलर हो चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई एक पोस्ट में लिखा है, हादसा कहीं भी हो हम सबके लिए हादसा ही है। मेरा दिल हाल ही में हुई घटना के पीड़ितों के साथ है। दर्द, शोक और इस आशा में हूं कि हम सब एक हैं। जब किसी मासूम की जिंदगी जाती है तो दर्द सिर्फ उसका नहीं हम सबका होता है। ये मायने नहीं रखता कि हम कहां से आते हैं, दर्द की कोई भाषा नहीं होती है। आशा है हम सब हमेशा इंसानियत को चुनें।

जल्द ही फिल्म अबीर गुलाल से वापसी कर रहे फवाद खान ने आतंकी हमले पर लिखा है, पहलगाम में हुए घिनौने अटैक की खबर सुनकर दुख में हूं। हमारी संवेदना इस डरावने हादसे के पीड़ितों के साथ है, इस मुश्किल समय में हम दुआ करते हैं कि उनके परिवारों को ताकत मिले।

बताते चलें कि फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने के लिए शेड्यूल है। फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। हालांकि इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म मुश्किलों में फंस चुकी है।

FWICE का ऐलान, पाकिस्तानी कलाकारों पर लगेगा बैन

फिल्म फेडरेशन FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से बैन करने का ऐलान किया है। उन्होंने ये एक्शन पहलगाम हमले के बाद लिया है। जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार, भारत के कलाकार अब किसी भी तरह पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या टेक्नीशियंस के साथ कोई काम नहीं करेंगे। स्टेटमेंट में ये भी साफ किया गया है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म अबीर गुलाल बनी जरुर है, हालांकि ये फैसला उस पर भी लागू होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version