भिवानी के गांव पिंजोखरा स्थित एक बंद मकान में चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब मालिक फसल कटाई के कार्य के चलते खेत में गया हुआ था। जब वह घर लौटा तो उसने घर के हालत देखकर इस चोरी का पता लगा। वहीं मामले की शिकायत पुलिस
.
गांव पिंजोखरा निवासी विनोद कुमार ने तोशाम थाने में घर में चोरी होने की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। जिसके चलते वह पिछले दो-तीन दिन से फसल काटने के लिए खेत में ही रह रहा था। वहीं 22 अप्रैल को वह अपने घर सामान लेने के लिए आया। उसने देखा कि उसके घर के बरामदें में इन्वर्टर बैटरी नहीं हैं। फिर कमरे को खोलकर देखा तो संदूक का ताला भी टूटा हुआ मिला। संदूक को खोलकर चेक किया तो उसमें से 2 सोने की अंगूठी नहीं मिली।
अज्ञात व्यक्ति ने की चोरी उन्होंने शिकायत में बताया कि संदूक के पास में ही पास में ही रखी गेहूं की टंकी में से अनाज बिखरा हुआ था। जिसे खोलकर चेक किया तो पाया कि उसमें से भी गेहूं निकाला हुआ था। उसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने इन्वर्टर बैटरी, दो सोने की अंगूठी व गेहूं चोरी कर ली। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। शिकायत के आधार पर तोशाम थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।