HomeबॉलीवुडGauhar Khan was seen walking the ramp during pregnancy | प्रेग्नेंसी में...

Gauhar Khan was seen walking the ramp during pregnancy | प्रेग्नेंसी में रैम्प वॉक करती नजर आईं गौहर खान: वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने प्रेग्नेंसी में हाई हील्स में वॉक न करने की हिदायत दी


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस गौहर खान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इसी बीच एक इवेंट में वह हाई हील्स में रैम्प वॉक करती नजर आईं। गौहर ने रैम्प वॉक के टाइम दुपट्टे से बेबी बंप छिपाया हुआ था।

प्रेग्नेंसी में रैम्प वॉक करती नजर आईं गौहर खान

वीडियो में गौहर खान अपने बेबी बंप को दुपट्टे से ढंकती नजर आ रही हैं। साइड से एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। जब वह पीछे की तरफ मुड़ने लगीं तो उन्होंने पेट पर हाथ रख लिया। रैम्प वॉक के दौरान उन्होंने इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी किया था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।

लोगों ने प्रेग्नेंसी में वॉक न करने की हिदायत दी

गौहर के रैम्प वॉक की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कोई उनकी वॉक को काफी अच्छा बता रहा है तो कोई उन्हें प्रेग्नेंसी में वॉक न करने की हिदायत दे रहा है।

गौहर खान का वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘प्रेग्नेंसी में रैम्प वॉक?’ दूसरे ने लिखा, ‘प्रेग्नेंसी के दौरान अच्छा कॉन्फिडेंस है।’ एक यूजर ने उनके आउटफिट का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘क्या कॉम्बिनेशन है।’ एक और ने लिखा, ‘अरे प्रेग्नेट हैं तो हील क्यों पहनी है?’

पहले बेटे को 2023 में जन्म दिया

बता दें, गौहर खान ने पहले बेटे को 10 मई, 2023 को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने अप्रैल 2025 में दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version