गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में साय सरकार के एक साल होने पर जिला स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने लोगों को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने शपथ दिलाई। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक प्रणव कुमार मरपची ने महिलाओं से कहा
.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान के लिए शुरू किए गए महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने महिलाओं को एक-एक हजार रुपए की राशि लगातार मिलती रहेगी।
सम्मेलन में महिलाओं और बच्चों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ में 70 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है, आने वाले समय में और भी महिलाओं का पंजीयन होगा। उन्होंने कहा कि पीडीएस राशन कार्ड, शौचालय, आवास आदि की स्वीकृति महिलाओं के नाम पर देकर उनका सम्मान किया जा रहा है।
सम्मेलन में महिलाओं और बच्चों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न खेल गतिविधियों-चम्मच दौड़, सुई-धागा, मटका फोड़, 100 मीटर दौड़, चित्रकला, सुआ नृत्य, कुर्सी दौड, क्विज, रस्साकसी में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इसी तरह उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रत्येक बाल विकास परियोजना से एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक-एक सहायिका को भी सम्मानित किया गया।