Homeस्पोर्ट्सGT vs RR: गिल की कप्तानी में चमक रही गुजरात टाइटंस, घर...

GT vs RR: गिल की कप्तानी में चमक रही गुजरात टाइटंस, घर पर राजस्थान रॉयल्स को दी शिकस् – India TV Hindi


Image Source : AP
गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2025 सीजन का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने 58 रनों से जीत हासिल करने के साथ इस मुकाबले को अपने नाम किया। शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम की ये इस सीजन चौथी जीत है। इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 159 रनों का ही स्कोर बनाने में सफल हो सकी। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में जहां साईं सुदर्शन का कमाल देखने को मिला तो वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना कमाल दिखाया।

राजस्थान ने लगातार अंतराल पर गंवाए विकेट, नहीं हुई एक भी बड़ी साझेदारी

इस मुकाबले में राजस्थान की टीम जब 218 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने 10 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गंवा दिया। इसके बाद नितीश राणा भी इस मैच में सिर्फ एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। यहां से संजू सैमसन और रियान पराग के बीच तीसरे विकेट के लिए एक छोटी साझेदारी देखने को मिली लेकिन पराग 26 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। राजस्थान की टीम ने 116 के स्कोर तक अपनी आधी टीम गंवा दी थी, जिसके बाद उनके लिए इस मुकाबले में वापसी करना काफी मुश्किल हो गया था।

संजू सैमसन के बल्ले से जहां 41 रन देखने को मिले तो वहीं शिमरन हेटमायर ने 52 रनों की पारी खेली लेकिन दोनों ही इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। गुजरात के लिए गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन जबकि राशिद खान और आर साई किशोर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

गुजरात की पारी में दिखा सुदर्शन के बल्ले का कमाल

गुजरात टाइटंस टीम की इस मुकाबले में पारी को लेकर बात की जाए तो उनकी तरफ से साईं सुदर्शन के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 53 गेंदों में शानदार 82 रनों की पारी खेली। वहीं इसके अलावा जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए जबकि राहुल तेवतिया ने 24 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में राजस्थान के लिए गेंदबाजी में तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें

साई सुदर्शन ने तो इतिहास रच दिया, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा और विराट कोहली में छिड़ी ​है दिलचस्प जंग, किंग के पास हिटमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version