HomeबॉलीवुडHina Khan was seen doing adventure amidst cancer treatment | कैंसर ट्रीटमेंट...

Hina Khan was seen doing adventure amidst cancer treatment | कैंसर ट्रीटमेंट के बीच एडवेंचर करती नजर आईं हिना खान: ​​​​​​​स्कूबा डाइविंग और घुड़सवारी की तस्वीरें वायरल होने पर चिंतित हुए फैंस


52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है। बीते कई हफ्तों से उनका थर्ड स्टेज का कैंसर ट्रीटमेंट जारी है, हालांकि इस बीच एक्ट्रेस अपने हर शौक पूरे कर रही हैं। कुछ समय पहले रैंप वॉक करने के बाद अब हिना एडवेंचर ट्रिप को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपनी रीसेंट वेकेशन में स्कूबा डाइविंग, घुड़सवारी समेत कई एडवेंचर एक्टिविटी की हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं। हालांकि खतरनाक एक्टिविटीज करते देख हिना के फैंस काफी चिंतित हैं।

हाल ही में हिना खान ने अपनी वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं। हाल ही में स्कूबा डाइविंग की वीडियो शेयर कर हिना ने लिखा है, मुझे नहीं पता कि ज्यादा ड्राइविंग क्या है, इस आइलैंड की खूबसूरती या मेरा खुद का एडवेंचर के लिए अखण्ड प्यार। जो भी हो, ये उसके लायक है।

देखिए हिना खान के एडवेंचर की तस्वीरें-

तस्वीरें सामने आने के बाद कई यूजर्स जहां हिना खान की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उनके लिए फिक्रमंद हैं। एक यूजर ने उनके वीडियो में लिखा है, डियर हिना हम जानते हैं कि आप स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन प्लीज वॉटर स्पोर्ट्स से दूर रही। आपकी इम्यूनिटी वीक है, अपना ख्याल रखिए।

कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान हिना ने की रैंप वॉक

1 अक्टूबर को सेवा साहस संस्कृति सेलिब्रेशन के दौरान हिना खान ने रैंप वॉक की थी। इस दौरान उन्हें कैंसर सर्वाइवल सोनाली बेंद्रे, ताहिरा कश्यप का साथ मिला था। इस दौरान अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 का प्रमोशन कर रहे कार्तिक आर्यन भी इवेंट का हिस्सा बने।

इवेंट के दौरान जब हिना खान कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचीं, ठीक उसी समय उनका बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वो गिरने से बाल-बाल बचीं। बैलेंस बिगड़ता देख कार्तिक आर्यन ने उन्हें सहारा दिया। वीडियो वायरल होने पर फैंस कार्तिक की जमकर तारीफ कर रहे थे।

ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज में हैं हिना, ट्रीटमेंट के साइडइफेक्ट से हुई नई बीमारी

हिना खान ने सोशल मीडिया के जरिए ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज होने की जानकारी दी थी। कीमोथैरेपी में उनके बाल झड़ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने हेयरकट भी करवाया था।

कुछ समय पहले ही हिना ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें कीमोथैरेपी से साइड इफेक्ट हुए, जिससे उन्हें म्यूकोसाइटिस नाम की बीमारी हो गई है। इसके चलते उनका खाना-पीना भी मुश्किल हो गया है।

बताते चलें कि हिना खान ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस शो से हिना खान को घर-घर पहचान मिली थी। इसके अलावा हिना कसौटी जिंदगी की और बिग बॉस 11 में नजर आ चुकी हैं। टीवी इंडस्ट्री के अलावा हिना हैक्ड जैसी कई फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version