Homeस्पोर्ट्सICC Rankings: बाबर आजम टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर, इस...

ICC Rankings: बाबर आजम टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर, इस खिलाड़ी ने लगा दी 20 स्थानों की छलांग – India TV Hindi


Image Source : AP
बाबर आजम

आईसीसी की तरफ से 19 मार्च को लेटेस्ट टी20 रैंकिंग को जारी कर दिया गया है, जिसमें ज्यादा अधिक बदलाव तो देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को जरूर एक स्थान के नुकसान का सामना बल्लेबाजी रैंकिंग में करना पड़ा है। बाबर आजम जिनका बल्ला पिछले काफी समय से क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बोलता हुआ नहीं दिखा है उनकी आईसीसी रैंकिंग पर भी इसका असर देखने को मिला है और अब टी20 में इसमें गिरावट देखी गई है। वहीं कीवी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने आईसीसी की तरफ से जारी अपडेटेड टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 20 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है।

बाबर आजम टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर पहुंचे

टी20 इंटरनेशनल में लेटेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग को देखा जाए तो उसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविड हेड काबिज हैं। वहीं बाबर आजम को लेकर बात की जाए तो वह पिछली रैंकिंग में जहां 7वें नंबर पर थे तो इस बार उन्हें एक स्थान के नुकसान का सामना करना पड़ा है और वह 702 रेटिंग प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी टिम साइफर्ट जिनका पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में बल्ला जमकर बोला है उन्होंने रैंकिंग में 20 स्थानों की छलांग लगाने के साथ अब सीधे 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके 641 रेटिंग प्वाइंट हैं।

टॉप-10 में तीन भारतीय

टॉप-10 में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज शामिल हैं, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग प्वाइंट के साथ जहां दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं तिलक वर्मा चौथे जबकि भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 739 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल 673 रेटिंग प्वाइंट के साथ 12वें नंबर पर हैं। वहीं आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें

कोई नहीं बनाना चाहेगा आईपीएल में ये कीर्तिमान, रोहित शर्मा सबसे करीब

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने पकड़ी इंग्लैंड की राह, इस टूर्नामेंट में खेलते हुए आएगा नजर

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version