Homeस्पोर्ट्सIPL 2025: एमएस धोनी ने अपने इस शॉट से दे दिया गेंदबाजों...

IPL 2025: एमएस धोनी ने अपने इस शॉट से दे दिया गेंदबाजों को अल्टीमेटम, VIDEO देख आप – India TV Hindi


Image Source : CSK/X/SCREENGRAB
एमएस धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सभी फैंस महेंद्र सिंह धोनी को एकबार फिर से मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। धोनी ने जब पिछला सीजन खेला था तो उस समय सभी फैंस को लगा कि अब वह क्रिकेट से पूरी तरह रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर देंगे क्योंकि वह अपने घुटने की तकलीफ से काफी जूझते हुए दिखाई दिए थे, हालांकि उसके बाद धोनी ने अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था और अब इस सीजन मैदान पर खेलने के पूरी तरह से तैयार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी सीजन को लेकर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है, जिसमें एमएस धोनी की बल्लेबाजी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए नजर आए हैं।

मथीशा पथिराना की यॉर्कर गेंद पर लगाया हेलीकॉप्टर शॉट

एमएस धोनी जिनको इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए हुए लगभग 5 साल से अधिक का समय हो चुका है वह उस समय से आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आए हैं। इस बार भी फैंस उनको बल्लेबाजी करते देखने के लिए बेताब दिख रहे हैं। धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मथीशा पथिराना की बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए दिखाई दिए जिसमें वह इस शॉट को खेलने के बाद मुस्कुरा भी रहे थे। धोनी जो ऐसी गेंदों को पहले भी छक्के के लिए आसानी से पहुंचाते हुए दिखे हैं वह एकबार फिर से कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आए हैं जो आगामी सीजन के शुरू होने से पहले बाकी टीमों के गेंदबाजों के लिए किसी अल्टीमेटम से कम नहीं है।

सीएसके अपने पहले ही मैच में करेगी मुंबई इंडियंस टीम का सामना

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेलने उतरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन भी रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने उतरेगी तो वहीं लंबे समय के बाद टीम में रविचंद्रन अश्विन भी दिखाई देंगे जो एक समय आईपीएल में सीएसके की गेंदबाजी का एक अहम हिस्सा भी थे। सीएसके की टीम में इस बार अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें

MS Dhoni का आईपीएल में इस टीम के खिलाफ जमकर बोलता है बल्ला, RCB और MI के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

34 साल के अंग्रेज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, 2 बार फाइनल में किया था कमाल

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version