Homeछत्तीसगढIIM में दो दिन रहेंगे विधायक-मंत्री: नीति आयोग के CEO बताएंगे...

IIM में दो दिन रहेंगे विधायक-मंत्री: नीति आयोग के CEO बताएंगे योजनाएं बनाने का सही तरीका, AI के बारे में भी नेताओं को स्पेशल ट्रेनिंग – Raipur News



छत्तीसगढ़ के विधायक-मंत्रियों की IIM रायपुर में ट्रेनिंग

IIM रायपुर में छत्तीसगढ़ के विधायक-मंत्रियों की ट्रेनिंग चल रही है। इसकी शुरुआत शनिवार को हुई। दो दिन तक चलने वाली ट्रेनिंग की वजह से कैंपस में ही तमाम विधायक और मंत्री रहेंगे। यहां सरकार चलाने और जनता की समस्याओं को दूर करने की मैनेजमेंट स्किल सीखें

.

शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छत्तीसगढ़ के विधानसभा के सदस्यों के लिए पब्लिक लीडरशिप नाम के इस प्रोग्राम का उद्घाटन विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने किया।

यहां आईआईएम के साथ-साथ देश के अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट, IAS, IPS भी क्लास लेंगे। नीति आयोग सीईओ बीवी सुब्रमण्यम भी रायपुर पहुंचे हुए हैं। सेशंस के दौरान नेताओं को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को हल करने में AI का इस्तेमाल करने, लोगों से जुड़े डाटा को AI से इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया है।

लगातार सीखना जरुरी है कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास हमारा मूल उद्देश्य है और जनप्रतिनिधि के रूप में हमें प्रदेशवासियों के हित में सदैव समर्पित होकर काम करना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों के लिए भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर में आज आयोजित दो दिवसीय पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हमेशा सीखते रहने की बात करते हैं और निश्चित रूप से सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। यहां कई ऐसे विधायक मौजूद हैं, जिनका जनप्रतिनिधि के रूप में लंबा अनुभव है, लेकिन वे भी इस कार्यक्रम को लेकर बहुत अधिक उत्साहित हैं। साय ने कहा कि आप सभी सदस्यों की मौजूदगी यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर आप कितने चिंतित और उत्साहित हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लीडरशिप प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में सभी सदस्य लगभग 1 महीने तक सक्रियता के साथ शामिल रहे और इसके तुरंत बाद इस दो दिवसीय आयोजन में आप सभी की उपस्थिति प्रशंसनीय है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version