HomeबिहारIIT इंजीनियर की पंचभूर झरने में डूबकर मौत: जर्मनी में कार्यरत...

IIT इंजीनियर की पंचभूर झरने में डूबकर मौत: जर्मनी में कार्यरत थे अतुल, मां ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप – Jamui News



जमुई के खैरा में स्थित पंचभूर झरने में स्नान के दौरान आईआईटी इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गरही थाना क्षेत्र के केतारीबांक गांव निवासी अतुल कुमार के रूप में हुई है। अतुल जर्मनी में कार्यरत थे। अतुल अपने माता-पिता का इकलौता संतान था और

.

घटना के बाद मृतक की मां सरिता देवी ने बहू प्रिया पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अतुल ने प्रिया से प्रेम विवाह किया था। शुरू में परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था, लेकिन बेटे की खुशी के लिए मान गए। सरिता देवी ने बताया कि प्रिया मेरे बेटे को प्रताड़ित करती थी और अक्सर मारपीट भी करती थी।

मां ने बताया कि घटना वाले दिन परिवार को रांची जाना था। टिकट भी बुक था, लेकिन बहू ने झरने पर जाने की योजना बनाई। प्रिया भी जर्मनी में इंजीनियर है। अतुल के पिता रांची में ऑटो चलाकर बेटे को इंजीनियर बनाने में सहयोग किए।

बेंगलुरु में दोनों की हुई थी मुलाकात

वहीं प्रिया ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उसने बताया कि दोनों की मुलाकात बेंगलुरु में हुई थी, जहां वे एक साथ काम करते थे। उनकी शादी को तीन साल हो चुके थे। प्रिया ने कहा कि वह अतुल से बेहद प्यार करती थी और उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाईं। प्रिया ने स्पष्ट किया कि वह इस क्षेत्र से परिचित नहीं थी और ऐसी योजना बनाने का कोई कारण नहीं था।

पत्नी ने पुलिस को दी सूचना

घटना की सूचना अतुल की पत्नी प्रिया कुमारी ने डायल 112 की टीम को दी। गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार अपने टीम के साथ पंचभूर झरना पहुंचे और उन्होंने मृत युवक के शव को बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पैर फिसलने से पानी में गिरा अतुल गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टिया में पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब जाने से अतुल की मौत हुई है। फिलहाल उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version