श्रेय रोहित बाजपेई | चिचौली (ऊंचाहार), रायबरेली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत।
रायबरेली के जगतपुर बाईपास पर लक्ष्मणपुर के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक बाइक पर सवार दो युवकों की ट्रक से टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब दोनों युवक बिना हेलमेट के रायबरेली से जिगना की तरफ जा रहे थे। बाइक गलत दिशा में चल रही थी। अचानक सामने से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में शामिल ट्रक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।