Jasprit Bumrah Bowled Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 369 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी ओपनिंग जोड़ी से दूसरी पारी में भी पहली पारी की तरह एक तेज शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन इस बार जसप्रीत बुमराह ने उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेरने का काम किया। अपने इंटरनेशनल डेब्यू पारी में 19 साल के कंगारू खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन दूसरी पारी में बुमराह ने उन्हें दिन में तारे दिखाने का काम किया। वहीं बुमराह ने उनका विकेट लेने के बाद जिस तरह का एग्रेशन दिखाया उसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी।
बुमराह ने फैंस को शोर मचाने का किया इशारा
ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में जब स्कोर 20 रन था तो उस समय कोंस्टास 8 रन बनाकर खेल रहे थे, 7वें ओवर की तीसरी गेंद जो जसप्रीत बुमराह ने फेंकी थी वह पिच पर पड़ने के बाद काफी तेजी से अंदर की तरफ गई और कोंस्टास के पैड और बैट के बीच बने गैप से निकलते हुए सीधे स्टंप पर जाकर लगी। बुमराह की गेंद पर बोल्ड होने के बाद जहां सैम कोंस्टास चुपचाप पवेलियन की तरफ बढ़ गए तो वहीं इसी दौरान बुमराह जो अक्सर विकेट लेने के बाद भी काफी शांत रहते हैं उन्होंने अपने दोनों हाथों से स्टेडियम में बैठे फैंस को शोर मचाने का इशारा किया। दरअसल जब पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह की गेंदबाजी पर रन बनाए थे तो उन्होंने उस समय फैंस को शोर मचाने का इशारा किया था जिसका जवाब देने में बुमराह ने बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई और ये भी बता दिया कि आखिर क्यों उनकी गिनती सर्वकालिक महान गेंदबाजों में की जाती है।
बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन का तोड़ा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास का विकेट लेने के साथ रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम किया, जिसमें वह एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार ओपनिंग बल्लेबाज का विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस सीरीज में 10वीं बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज का विकेट हासिल किया है। वहीं इससे पहले साल 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर रविचंद्रन अश्विन ने 9 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
ये भी पढ़ें
बॉक्सिंग डे टेस्ट में अब लगा ऐतिहासिक दोहरा शतक, इस बल्लेबाज ने बना दिया सबसे बड़ा स्कोर
नीतीश रेड्डी ने ध्वस्त किया 122 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, मेलबर्न में पहली बार हुआ यह करिश्मा
Latest Cricket News