Homeस्पोर्ट्सIND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड...

IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड पहला T20I मुकाबला, यहां जानिए सबकुछ – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड

India vs England 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम घर में इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होगा। कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन में पहला T20I मुकाबला खेला जाएगा। ईडन गार्डन में तीन साल बाद T20I मैच का आयोजन हो रहा है। ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) पहले T20I मैच के आयोजन की तैयारी में जोर-शोर से जुटा है। 20 फरवरी 2022 को कोलकाता में पिछला T20I मैच खेला गया था और अब तीन साल बाद T20I मैच का आयोजन होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि कब, कहां और कैसे देख पाएंगे पहला T20I मुकाबला…

कहां देख पाएंगे मैच

भारत बनाम इंग्लैड T20I सीरीज के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर भारत बनाम इंग्लैंड मैचों का लुत्फ लिया जा सकेगा। वहीं, इस सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। डीडी फ्री डिश पर भी लाइव मैच का प्रसारण होगा। 

कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले

भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस T20I सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। 

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:-

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड। 

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version