श्रावस्ती5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मदरसों पर हुई कार्रवाई।
श्रावस्ती में बिना मान्यता वाले मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वहीं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि जो मदरसे कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे, वे संचालित हो सकते हैं।
दरअसल जिले में पिछले पांच दिनों में जिले के पांच और मदरसों को बंद किया गया है। इनमें तहसील भिनगा का जामिया रिजाविया मैनुल उलूम और तहसील जमुनहा के चार मदरसे शामिल हैं।
धारा-67 के तहत कार्रवाई की गई
जमुनहा के बंद किए गए मदरसों में दारूल उलूम गौसिया फैजाने रजा बस्तीपुरवा, गौसिया जियाउल कुरान हसनपुर बेगमपुर, गौसिया मिसबाहुल उलूम बनकटवा महोली और गुलशन मदीन आलागांव हैं। वहीं अब तक तहसील भिनगा, इकौना और जमुनहा क्षेत्र में कुल 41 मदरसे बीते 5 दिनों की कार्रवाई में बंद कराए जा चुके हैं।
प्रशासन ने भारत-नेपाल सीमा से 15 किलोमीटर के दायरे में राजस्व वाद की धारा-67 के तहत कार्रवाई की है। वहीं इस क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने अवैध पक्के मकान और अतिक्रमण हटाए गए हैं। वहीं अब तक 139 मामलों में बेदखली की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है।