Homeस्पोर्ट्सIND vs NZ Final: भारत के खिलाफ फाइनल में कीवी टीम के...

IND vs NZ Final: भारत के खिलाफ फाइनल में कीवी टीम के इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस – India TV Hindi


Image Source : AP
मैट हेनरी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने 50 रनों से अपने नाम करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को आसानी से पक्का कर लिया। कीवी टीम का अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जो भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में मिली थी। अब 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी की फिटनेस को लेकर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए। हेनरी की फिटनेस को लेकर मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने अपडेट भी दी।

हेनरी की फिटनेस को लेकर अभी हमें थोड़ा इंतजार करना होगा

मिचेल सेंटनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के बाद मैट हेनरी की फिटने को लेकर कहा कि उनके कंधे की चोट कैसी है, इसके बारे में पूरी स्थिति को समझने के लिए अभी हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। फिलहाल हेनरी अभी थोड़े दर्द में हैं। हमें अगले कुछ दिन का इंतजार करना होगा जिसके बाद ही हम कोई फैसला ले पाएंगे। बता दें कि हेनरी उस समय चोटिल हुए थे जब उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हेनरिक क्लासेन का मिड ऑन पर दौड़ते हुए आगे की तरफ डाइव लगाने के साथ शानदार कैच लपका था। इसी दौरान हेनरी जब कैच लेकर उठे तो उन्होंने तुरंत अपना कंधा पकड़ लिया और फिर वह मैदान से बाहर भी चले गए थे। हालांकि बाद में वह गेंदबाजी करने आए लेकिन साफतौर पर दर्द में देखे गए थे, हेनरी ने कुल 7 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 43 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए। 

मैं फाइनल में टॉस जीतना चाहूंगा

न्यूजीलैंड की टीम को अब भारत के खिलाफ 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेलना है, जिसको लेकर भी मिचेल सेंटनर ने सेमीफाइनल मुकाबले के बाद बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं फाइनल में भारत के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतना चाहूंगा। पिछले मैच में हमने वहां अच्छा किया था और हमारे गेंदबाज भी अपना प्रभाव दिखाने में कामयाब हुए थे। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2000 में भी आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें कीवी टीम ने जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले मोहम्मद शमी की ICC से बड़ी मांग, इस वजह से नहीं हैं खुश!

डेविड मिलर ने ध्वस्त किया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक ही झटके में दो बल्लेबाजों को पटका

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version