Homeबिहारसमस्तीपुर में युवक ने जहर खाकर दी जाना: साली बोली- पति-पत्नी...

समस्तीपुर में युवक ने जहर खाकर दी जाना: साली बोली- पति-पत्नी में अक्सर होती थी लड़ाई, पारिवारिक कलह की वजह से गई जान – Samastipur News


समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सोरमारचक गांव में बुधवार दोपहर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या के लिया। जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान गांव के दीपक कुमार महतो के रूप में की गई है।

.

घटना के अनुसार, मृतक की साली, ज्योति कुमारी, ने बताया कि उनके बहनोई ने नशीली पदार्थ खा लिया था। परिवार के सदस्यों को इस बात की सूचना मिलते ही उन्हें उपचार के लिए दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजन

पारिवारिक कलह की वजह से गई जान

ज्योति कुमारी ने यह भी बताया कि उनके बहनोई पहले दूध नापने का काम करते थे, लेकिन हाल के दिनों में वह एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे। वहीं, उनकी पत्नी पूनम कुमारी भी एक निजी अस्पताल में नर्स का कार्य करती हैं। पारिवारिक कलह के कारण दोनों में लगातार विवाद होते रहते थे, जिसके चलते युवक ने जहर खा लिया।

पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजन।

आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई

विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने कहा, युवक ने पारिवारिक कलह के कारण जहर खाकर अपनी जान गंवा दी है। सूचना मिलते ही हमने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल परिवार के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में कोई आवेदन दर्ज नहीं किया गया है।

आवेदन मिलने के पश्चात ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच जारी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version