Indian Women vs Pakistan Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार झेलनी पड़ी। टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। भारत ने अभी तक महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। इस बार टीम इंडिया बढ़िया तैयारी के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने गई है। लेकिन पहले ही मैच में नतीजा मन मुताबिक नहीं मिल पाया। अब रविवार 6 अक्टूबर को भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला होगा। पहले मैच की निराशा को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया की निगाहें इस मैच में जीत दर्ज करने पर होंगी।
भारतीय महिला टीम का पलड़ा है भारी
भारत महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अभी तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 12 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है और सिर्फ 3 में पकिस्तानी महिला टीम को जीत मिली है। ऐसे में टी20 में भारतीय टीम पाकिस्तान से कहीं आगे है और उसका पलड़ा भारी है।
दोनों टीमों के बीच अभी तक महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 5 में भारतीय टीम ने जीत ने दर्ज की है और 2 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। पिछली बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भिड़ी थीं, तब भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच जीता था।
करारी हार से टीम इंडिया का नेट रन रेट हुआ खराब
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ग्रुप-ए में मौजूद है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलियाई टीमें मौजूद हैं। पहला मैच हारकर टीम इंडिया चौथे पायदान पर काबिज है। उसका नेट रन रेट माइनस 2.900 है, जो बहुत खराब है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अपने बाकी मैचों में अच्छा करना होगा।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, तुबा हसन, सदफ शमास, नशरा संधू, डायना बेग, इरम जावेद, ओमाइमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब
यह भी पढ़ें:
पहले T20 में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, इन प्लेयर्स को जगह देंगे कप्तान सूर्या?
जेमिमा ने बयां की विवादित रन आउट की पूरी कहानी, बताया क्यों अंपायर के फैसले को मानना पड़ा
Latest Cricket News