रोहित शर्मा
Rohit Sharma IPL Fours: रोहित शर्मा साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। आईपीएल 2024 से पहले मुंबई की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब वह एक खिलाड़ी के तौर पर मौजूदा सीजन में खेल रहे हैं और कभी-कभी उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने दो चौके लगाते ही आईपीएल में अपने 600 चौके पूरे कर लिए हैं।
रोहित ने आईपीएल में किया खास कमाल
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मैच में रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और चार गेंदों में सिर्फ 8 रन बना सके, जिसमें दो चौके शामिल रहे। इसी के साथ आईपीएल में उन्होंने 600 चौके पूरे कर लिए। वह आईपीएल में 600 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले कुल तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन आईपीएल में 600 से ज्यादा चौके लगा चुके हैं।
IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
- शिखर धवन- 768 चौके
- विराट कोहली- 711 चौके
- रोहित शर्मा- 601 चौके
- सुरेश रैना- 506 चौके
- गौतम गंभीर- 492 चौके
आईपीएल में लगा चुके हैं दो शतक
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपनी शुरुआत डेक्कन चार्जर्स की टीम के साथ की थी। इसके बाद वह साल 2011 में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ गए। उसके बाद से ही वह मुंबई की टीम अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 259 मैचों में 6636 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं।
मुंबई ने हारे हैं अपने दोनों मुकाबले
IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम 9वें नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है। उसका नेट रन रेट अभी माइनस 1.163 है।
यह भी पढ़ें:
आशीष नेहरा बुरी तरह से हुए आगबबूला, इस खिलाड़ी के आउट होते ही खोया आपा; आया तेज गुस्सा
राशिद खान के साथ IPL में पहली बार हुआ ऐसा, चार ओवर का कोटा भी नहीं कर पाए पूरा
Latest Cricket News