फ़ैज़ी खान | हरदोई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरदोई के हरपालपुर विकासखंड में स्थित खद्दीपुर चैनसिंह गांव का आयुष्मान केंद्र अब NQAS प्रमाणित हो गया है। केंद्र ने राष्ट्रीय स्तर पर 82.48 का उत्कृष्ट स्कोर हासिल किया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों को अब प्राथमिक उपचार के लिए ब्लॉक मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।
हरपालपुर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद पांडेय के अनुसार, एचसीएल और स्कूल संस्था के सहयोग से जिले की स्वास्थ्य इकाइयों को NQAS सर्टिफाइड किया जा रहा है। 13 मार्च को असम और बिहार की केंद्रीय टीम ने केंद्र का मूल्यांकन किया। टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता, रोगी सुविधा, औषधि उपलब्धता और प्रबंधन का गहन निरीक्षण किया।
यह आयुष्मान आरोग्य केंद्र पहले भी कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित हो चुका है। केंद्र को स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए मान्यता मिली थी।
आयुष्मान केंद्र प्रभारी शिवम मिश्रा ने बताया कि अब ग्रामीणों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उनके गांव में ही मिलेंगी। यह सरकार की मंशा के अनुरूप जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।