Homeस्पोर्ट्सIPL को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

IPL को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित


Image Source : GETTY
इंडियन प्रीमियर लीग

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। IPL 2025 का 22 मार्च को आगाज हुआ था। 7 मई तक 57 मुकाबले खेले जा चुके थे। 8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला जाना था, लेकिन मैच को बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद मैच रद्द करने की घोषणा कर दी गई। अब IPL के स्थगित होने का ऐलान कर दिया गया है।

IPL रोका गया 

BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है, तब क्रिकेट चल रहा है। उन्होंने लीग के स्थगित होने की पुष्टि की, जिसका समापन 25 मई को कोलकाता में होना था। अब BCCI के सामने बचे हुए मैचों के लिए नए शेड्यूल बनाने और भारत में मौजूद विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर पहुंचाने की बड़ी चुनौती होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर करीबी नजर बनाए हुए है, क्योंकि 20 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं।

जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को होने वाले मैच को बीच में ही रद्द कर दिए जाने के बाद से IPL 2025 पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। गुरुवार को हवाई हमले की चेतावनी और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था। 

अब UAE में खेला जाएगा PSL

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद जहां इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, एक दिन पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग को संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में स्थानांतरित कर दिया गया। गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच घमासान जारी है। 

(PTI Inputs)

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version