Homeस्पोर्ट्सIPL 2025: साई सुदर्शन की पारी गई बेकार, श्रेयस अय्यर की टीम...

IPL 2025: साई सुदर्शन की पारी गई बेकार, श्रेयस अय्यर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में दी गुजरात को मात – India TV Hindi


Image Source : GETTY
पंजाब किंग्स

आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पंजाब ने 11 रनों से अपने नाम किया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने भी जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन वो मैच नहीं जीत पाए। गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन ही बना सकी। GT की तरफ से साई सुदर्शन और जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली।

श्रेयस अय्यर ने खेली तूफानी पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या के बीच पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी हुई। कगिसो रबाडा ने विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन (5 रन) को अरशद खान के हाथों कैचआउट करवाकर पंजाब को पहला झटका दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य ने मोर्चा संभाला। दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 21 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई। 24 वर्षीय बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह अर्धशतक बनाने से चूक गए। राशिद खान ने उन्हें साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट करा दिया। वह 23 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।

पंजाब के लिए अपने पहले ही मैच में श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन किया और 42 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 230.95 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने पांच चौके और नौ छक्के लगाए। इसी के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह किसी भी टीम के लिए बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। अंत में शशांक सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली और पंजाब पूरे 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाने में कामयाब रहा।

साई सुदर्शन और बटलर की पारी गई बेकार

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत इस मैच में काफी अच्छी रही। इस मैच में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए साई सुदर्शन आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। गिल जिनको इस मैच में अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी वो 14 गेंदों में 33 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए। नंबर 3 पर बैटिंग करने आए जोस बटलर ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन तेजी से शतक की ओर बढ़ते हुए दिख रहे थे, लेकिन 74 के निजी स्कोर पर वह अर्शदीप सिंह का शिकार बने। अपनी 41 गेंदों की पारी में सुदर्शन ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। सुदर्शन के आउट होने के बाद गुजरात की रन गति पर लगाम लग गया। जोस बटलर ने बीच बीच में बड़े शॉट्स जरूर लगाए। लेकिन पंजाब के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी करने आए विजयकुमार वैशाख ने अच्छी गेंदबाजी की और मैच में पंजाब की वापसी करवाई। उन्होंने 3 ओवर में 28 रन दिए। बटलर 33 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करने आए शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन बनाए।

यह भी पढ़ें 

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स का कप्तान बनते ही छुआ नया मुकाम, 6 रन बनाते ही किया कारनामा

बदल जाएगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन, दो खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version