गुजरात टाइटन्स
IPL 2025 का आगाज होने में 2 हफ्ते से कम का समय बचा है। IPL के नए सीजन का 22 मार्च से आगाज होगा। इससे पहले गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम ने बड़ा ऐलान किया है। गुजरात टाइटन्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मैथ्यू वेड को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है। वेड पिछले सीजन तक गुजरात की टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब वह कोचिंग स्टॉफ में बड़ी जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। गुजरात टाइटन्स ने एक्स पर मैथ्यू वेड को सहायक कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।
मैथ्यू वेड ने पिछले साल गुजरात के लिए 2 मैच IPL 2024 में खेले थे और सिर्फ 4 रन बनाए थे। मैथ्यू वेड ने पिछले साल मार्च में रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2024 में शिरकत की और फिर अक्टूबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
वेड 2022 में गुजरात की टीम से जुड़े थे और पिछले सीजन तक जीटी के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने IPL में जीटी के लिए 12 मैच खेले और 14.64 की औसत से 161 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 35 रन का रहा। उन्होंने पहली बार IPL में साल 2011 में शिरकत की थी। उस सीजन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 3 मैच खेले और सिर्फ 22 रन बनाए। इसके बाद वह 11 साल तक IPL से दूर रहे।
गौरतलब है कि गुजरात टाइटन्स IPL 2025 में अपने अभियान का आगाज 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ करेगी। पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद टीम इस साल बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम की कमान एक बार फिर शुभमन गिल संभालते नजर आएंगे।
IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटन्स की टीम इस प्रकार है: शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया।
Latest Cricket News