मोतिहारी के हरपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर से 25 किलो नेपाली गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है। हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी।
.
एक लग्जरी कार से गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी को जानकारी दी गई। पुलिस ने नायक टोला के पास वाहनों की जांच शुरू की। एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। इसमें से गांजा बरामद हुआ।
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पकड़ा गया तस्कर नेपाल के परसा जिले का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि गांजे की खेप किसे सप्लाई की जानी थी। इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच चल रही है।
थानाध्यक्ष किशन कुमार ने कहा कि पूरे नेटवर्क का फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाला जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।