HomeबॉलीवुडKatrina performed the song 'Genda Phool' at the event | कैटरीना ने...

Katrina performed the song ‘Genda Phool’ at the event | कैटरीना ने इवेंट में ‘गेंदा फूल’ गाने पर परफॉर्मेंस दी: दोस्त की शादी में पति विक्की कौशल के साथ शामिल हुईं; कई कलाकार नजर आए


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कैटरीना कैफ हाल ही में अपनी दोस्त की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुईं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने गेंदा फूल गाने पर सरप्राइज परफॉर्मेंस दी। एक्ट्रेस की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

फ्रैंड की शादी में ‘गेंदा फूल’ गाने पर परफॉर्म किया

कैटरीना कैफ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स एक्ट्रेस की फ्रैंड की शादी में शामिल हुए। इस इवेंट में उनके साथ उनके पति और एक्टर विक्की कौशल, कैटरीना के देवर सनी कौशल, एक्ट्रेस शरवरी वाघ, फिल्म मेकर कबीर खान और कई अन्य लोग शामिल हुए। कैटरीना ने सभी गेस्ट की मौजूदगी में शानदार डांस परफॉर्मेंस दी।

कैटरीना कैफ ने फ्रैंड की शादी में ‘गेंदा फूल’ गाने पर परफॉर्म किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस वीडियो

यह प्री-वेडिंग इवेंट था। पार्टी के एक इनसाइड क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वीडियो में कैटरीना बॉलीवुड फिल्म दिल्ली 6 के गाने गेंदा फूल पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। कैटरीना फिरोजी ब्लू कॉर्सेट ब्लाउज में खूबसूरत लग रही थीं, इसे उन्होंने मैचिंग फ्लोई स्कर्ट और दुपट्टे के साथ पेयर किया था। उन्होंने टिंटेड लिप्स के साथ डेवी मेकअप किया हुआ था।

कैटरीना की फिल्म नमस्ते लंदन री-रिलीज

कैटरीना कैफ ने फिलहाल अपनी कोई अपकमिंग मूवी अनाउंस नहीं की है। एक्ट्रेस अपने ब्यूटी ब्रांड ‘के ब्यूटी’ पर ज्यादा ध्यान देती हैं। हाल ही में उन्होंने यह अनाउंस किया है कि उनकी फिल्म नमस्ते लंदन जल्द ही सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी। फिल्म 23 मार्च 2007 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस बार होली के मौके पर 18 साल बाद 14 मार्च को फिल्म री-रिलीज होगी। फिल्म में ऋषि कपूर, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आए।

फिल्म नमस्ते लंदन साल 2007 में रिलीज हुई थी।

14 मार्च को री-रिलीज होगी नमस्ते लंदन

कैटरीना ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म नमस्ते लंदन की री-रिलीज की अनाउंसमेंट की थी। इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की एक क्लिप शेयर की और लिखा- इस होली, 14 मार्च को सिनेमाघरों में ‘नमस्ते लंदन’ की री- रिलीज की अनाउसमेंट से बहुत एक्साइटेड हूं।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version