क्विंटन डी कॉक
आईपीएल के 18वें सीजन का छठा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। राजस्थान की टीम को रियान पराग की कप्तानी में लगातार जहां दूसरी हार का सामना करना पड़ा तो वहीं केकेआर की टीम इस सीजन अपनी जीत का खाता खोलने में कामयाब रही। इस मैच में केकेआर टीम के पहले गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला जिन्होंने राजस्थान टीम की पारी को 20 ओवर्स में सिर्फ 151 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया वहीं बाद में क्विंटन डी कॉक के बल्ले से निकली 97 रनों की नाबाद पारी के दम पर उन्होंने इस मैच को 17.3 ओवर्स में 8 विकेट से अपने नाम किया।
क्विंटन डी कॉक ने संभाला एक छोर, राजस्थान के गेंदबाज दिखे बेबस
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इस मुकाबले में 152 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए क्विंटन डी कॉक के साथ मोईन अली को ओपनिंग में भेजा गया जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी देखने को मिली। मोईन अली सिर्फ 5 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। डी कॉक एक छोर से लगातार तेजी के साथ रन बनाना जारी रखे रहे जिसमें उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का साथ मिला जो 18 रन बनाकर आउट हुए। 70 के स्कोर पर रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अंगक्रश रघुवंशी ने डी कॉक का बखूबी साथ देते हुए टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाकर वापस लौटे। डी कॉक ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों की नाबाद पारी खेली जो उनके आईपीएल करियर की तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी भी है। केकेआर की तरफ से इस मैच में सिर्फ वानिंदु हसरंगा विकेट लेने में कामयाब हो सके।
राजस्थान के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से किया निराश
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें सबसे ज्यादा निराशा देखने को मिली जिसमें सिर्फ ध्रुव जुरेल के बल्ले से सर्वाधिक 33 रनों की पारी देखने को मिली, इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 29 जबकि रियान पराग ने 25 रनों की पारी खेली। वहीं केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स को बीच मैच में लेना पड़ा ऐसा फैसला, अब रियान पराग की कप्तानी पर उठने लगे सवाल
आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान
Latest Cricket News